महाराष्ट्र के नांदेड़ में 2 दिनों में 2 छात्रों ने की आत्महत्या, कहानियां अलग लेकिन परेशानी थी एक

नांदेड़ के अंबानगर इलाके में 14 मई को 15 वर्षीय छात्रा रोशनी पगारे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 10वीं कक्षा की छात्रा थी और हाल ही में आए बोर्ड परीक्षा के परिणामों में उसे 73.80% अंक मिले थे. परिजनों का कहना है कि रोशनी को 85% से ज्यादा अंक की उम्मीद थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इस घटना ने समाज में परीक्षा के दबाव और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता और बहस को फिर से सामने ला दिया है.
नांदेड़:

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में दो दिन के अंदर दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली हैं. जिनकी कहानियां अलग थीं लेकिन कारण एक 'अत्यधिक मानसिक दबाव'. पहले मामले में, एक 20 वर्षीय नर्सिंग छात्र ने शिक्षकों की प्रताड़ना और असाइनमेंट के बोझ से परेशान होकर गोदावरी नदी में कूदकर जान दे दी. वहीं दूसरी घटना में, 10वीं की एक छात्रा ने अपेक्षा से कम अंक आने पर खुदकुशी कर ली. दोनों घटनाओं ने न केवल परिवारों को गहरे सदमे में डाला है, बल्कि शिक्षा प्रणाली और समाज में बच्चों पर पड़ने वाले दबाव पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

शव गोदावरी नदी से बरामद हुआ

नांदेड़ के मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग में तीसरे वर्ष के छात्र पुनीत विनोदराव वाटेकर ने 12 मई को मानसिक दबाव और शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की. वह अमरावती जिले के शिरसोली गांव का रहने वाला था और अपनी बहन श्वेता के साथ नांदेड़ के धनगरवाड़ी इलाके में किराए पर रह रहा था. छात्र 12 मई से लापता था. 15 मई को उसका शव हासापुर के पास गोदावरी नदी से बरामद हुआ. इस घटना के बाद छात्रों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कॉलेज प्रशासन और संबंधित शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक कोरे व्यापक और कुछ अन्य शिक्षक असाइनमेंट्स को लेकर अत्यधिक दबाव डाल रहे थे, जिससे पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था.

छात्रों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी और असाइनमेंट की डेडलाइन में तालमेल बैठा पाना मुश्किल था, लेकिन जब उन्होंने प्रिंसिपल से डेडलाइन बढ़ाने की गुजारिश की, तो उन्होंने सख्ती से इनकार कर दिया. 

Advertisement

पुनीत की मां और बहन ने बताया कि वह इस दबाव से टूट चुका था और यही उसकी मौत की वजह बनी. घटना के विरोध में छात्रों ने दो दिन तक वजीराबाद पुलिस स्टेशन, ग्रामीण पुलिस थाने और जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर राहुल कर्डिले के हस्तक्षेप और निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया.  फिलहाल वजीराबाद पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.

Advertisement

कम अंक आने पर की आत्महत्या

दूसरी और नांदेड़ के अंबानगर इलाके में 14 मई को 15 वर्षीय छात्रा रोशनी पगारे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 10वीं कक्षा की छात्रा थी और हाल ही में आए बोर्ड परीक्षा के परिणामों में उसे 73.80% अंक मिले थे. परिजनों का कहना है कि रोशनी को 85% से ज्यादा अंक की उम्मीद थी और जब उसे अपेक्षा से कम अंक मिले, तो वह अंदर से टूट गई. उसकी मां मेहनत-मजदूरी करके उसकी पढ़ाई का खर्च उठा रही थीं. पिता की मृत्यु के बाद रोशनी अपनी मां की उम्मीद बन चुकी थी, ऐसे में वह खुद से और ज्यादा उम्मीदें रखने लगी थी.

Advertisement

उसके मामा रोहिदास सावते ने बताया कि रोशनी परिणाम आने के बाद लगातार परेशान थी. उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद को असफल मानकर डिप्रेशन में चली गई और आखिरकार ये कदम उठा लिया. इस मामले में भी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Jayant Chaudhary On Kanwar Yatra: दुकानों के नेमप्लेट के मुद्दे पर जयंत चौधरी का बड़ा बयान