160 वोटर्स और 4,491 फीट की ऊंचाई : लोकतंत्र के महापर्व के लिए 1 घंटा पैदल चलकर पहुंचे चुनावकर्मी

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 7 से अधिक मतदान अधिकारियों की टीम वोटिंग मशीन लेकर लोहे की सीढ़ी से उतर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. इस पर्व में देश की जनता का एक वोट बहुत ही ज्यादा जरूरी है. ऐसे में चुनाव आयोग के अधिकारी मतदाताओं के पास जा रहे हैं. देश में अब तक 3 चरण मतदान हो चुके हैं. इसी बीच एक Video ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग की एक टीम महाराष्ट्र के बारामती निर्वाचन क्षेत्र के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर पहुंची. मतदान दल 4,491 फीट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए रायरेश्वर किले की तलहटी में पहुंचा. पुणे से 30 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद, मतदान दल एक घंटे तक पैदल चला और 160 मतदाताओं के लिए बनाए गए मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए लोहे की सीढ़ी से उतरा.

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 7 से अधिक मतदान अधिकारियों की टीम वोटिंग मशीन लेकर लोहे की सीढ़ी से उतर रहे हैं.

अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM), नियंत्रण इकाइयों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) उपकरणों सहित मतदान मशीनरी लेकर किले तक पहुंचे. कठिन इलाके के बावजूद, मतदान कर्मचारियों ने सभी आवश्यक सामग्रियों को सफलतापूर्वक मतदान केंद्र तक पहुंचाया.

Advertisement

रायरेश्वर मतदान केंद्र बारामती निर्वाचन क्षेत्र में स्थित है  इसमें 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं - इंदापुर, बारामती, पुरंदर, भोर, खडकवासला और दौंड. मंगलवार को भारत के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तीसरे चरण के मतदान के लिए 64% से अधिक मतदान दर्ज किया गया.जबकि असम में सबसे ज्यादा 75% और महाराष्ट्र में सबसे कम 53.95 फीसदी मतदान हुआ.महाराष्ट्र, 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal Bypoll Results: पश्चिम बंगाल में 6 में से 4 सीटों पर TMC आगे | Breaking News