दुनिया में इस समय कोविड-19 वेरिएंट Omicron के 160 केस, जानें कौन-कौन से देश हैं प्रभावित...

जहां-जहां दुनिया के देशों में ओमिक्रॉन मिला है,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वहां के आंकड़ों और मरीजों की स्थिति का विश्‍लेषण कर रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron के सबसे ज्‍यादा 99 मामले दक्षिण अफ्रीका में आए हैं
नई दिल्‍ली:

कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron (ओमिक्रॉन )के दुनिया भर में ओमिक्रॉन के करीब 160 मामले आए हैं. यूरोप के कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी है.स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, बोत्सवाना, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, इजरायल, बेल्जियम, चेक गणराज्य, इटली, जर्मनी और हांग कांग इसमें शामिल हैं.  व्यापक रूप से यूरोप में फैलाव देखा गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron के सर्वाधिक 99 मामले हैं. हांग कांग में 25, नीदरलैंड  में 13, बोत्सवाना में 6 और ब्रिटेन में  3मामलों की जानकारी अब तक सामने आई है.  ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और बेल्जियम में दो- दो मामले जबकि इजरायल, चेक गणराज्य, इटली और जर्मनी में 1-1 मामला है.  भारत में फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक भी मामला नहीं है. 

जहां-जहां दुनिया के देशों में ओमिक्रॉन मिला है,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वहां के आंकड़ों और मरीजों की स्थिति का विश्‍लेषण कर रहा है. सबसे ज्यादा मामले दक्षिण अफ्रीका में आए हैं और वहां के मामलों के आधार पर ये देखने को मिला है कि ज्यादातर मरीज शरीर दर्द और माइल्ड इन्फेक्शन की शिकायत की है. गंभीर रूप से कोई भी बीमार नहीं हुआ है. बेल्जियम के 2 दो मामलों में ट्रैवल हिस्ट्री दक्षिण अफ्रीका की नहीं, बल्कि इथोपिया और टर्की की है. इसी तरह, यूके के मामले में ट्रैवल हिस्ट्री एमस्टरडम की है. इजरायल में मामले आए पर ट्रैवल हिस्ट्री भी दक्षिण अफ्रीका की नहीं है. करीब 7- 10 दिन में स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी.  भारत में फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक भी मामला नहीं है. 

भारत आने वाले यात्रियों को बतानी होगी 14 दिन की ट्रैवल हिस्‍ट्री: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की गाइडलाइन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: Raj Thackeray के बजाय Uddhav को Shiv Sena की कमान क्यों सौंपी गई ?
Topics mentioned in this article