दिल्ली में ठंड का 14 साल का रिकॉर्ड टूटा, अगले दो दिन के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में बुधवार को इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रही, तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज, सन 1987 में दिसंबर के शुरुआती दिनों में हुई थी सबसे अधिक ठंड

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में बुधवार को ठंड का 14 साल का रिकार्ड टूट गया. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 वर्षों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली एनसीआर में दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर में 12 और 13 दिसंबर को तेज ठंड पड़ने, यानी शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है.

बुधवार को रात में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम था. आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर माह के शुरुआती दिनों के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने अगले दो दिनों तक इसी तरह की शीत लहर की स्थिति की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है. पिछले साल भी 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने बताया कि स्टेशन पर अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1930 को दर्ज किया गया था, जब न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.

Advertisement

तापमान में बड़ा अंतर होने पर शीतलहर  

आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2023 और 2022 में शीत लहर वाले दिन नहीं थे. हालांकि नवंबर 2020 में शीत लहर की स्थिति देखी गई थी और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान सामान्य दिन के तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है. यदि तापमान में गिरावट 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक है तो इसे "गंभीर शीत लहर" कहा जाता है.

Advertisement

आईएमडी ने बताया है कि तापमान में मौजूदा तेज गिरावट का कारण उत्तर-पश्चिम से 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं सतही हवाएं हैं. महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ न होने और दिन के दौरान तेज सतही हवाएं (10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे) के कारण अगले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहने की उम्मीद है. दिल्ली में 11 से 13 दिसंबर के बीच दिल्ली में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Advertisement

अधिकतम तापमान सामान्य से कम 

बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम था तथा आर्द्रता 64 से 39 प्रतिशत के बीच रही.

Advertisement

दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह स्मॉग और धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद अगले दो तीन यानी 14 से 16 दिसंबर के बीच भी गहरी धुंध होने का अनुमान है. 

देश के इन इलाकों में शीतलहर की स्थिति 

मौसम विभाग ने कहा है कि 16 दिसंबर तक राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर और कुछ इलाकों में गंभीर शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. पंजाब के कुछ हिस्सों में 16 दिसंबर तक, 12 से 13 दिसंबर के दौरान दिल्ली में, 12 से 16 दिसंबर के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में, 12 दिसंबर को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में, 13 से 16 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा है कि 12 दिसंबर को राजस्थान और 12-13 दिसंबर के दौरान मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है.

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में पूरी तरह सुधार नहीं आ रहा है. राजधानी में बुधवार की सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रही, हालांकि आंकड़ा ‘मध्यम' श्रेणी के करीब था. सुबह आठ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 207 रहा. एक दिन पहले एक्यूआई 223 दर्ज किया गया था.

Featured Video Of The Day
Gurugram Bar Blast: Lawrence Bishnoi Gang अब बंदूक से नहीं बम से कारोबारियों को डरा रहा है