Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में 1365 नए COVID-19 केस, संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत पर पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,365 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई, वहीं संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में, 192 कोविड ​​​​-19 मरीज दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,365 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई, वहीं संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत दर्ज की गई. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली. दिल्ली में बुधवार को कुल 21,501 कोविड-19 जांच की गई थी. आंकड़े से पता चलता है कि कोविड-19 के इन नये मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,89,769 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26,177 पर अपरिवर्तित है.

एक बुलेटिन में साझा किए गए आंकड़े से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में 5,746 उपचाराधीन मामले हैं, जो पिछले दिन के 5,853 से कम हैं. निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1,473 हो गई जो बुधवार को 1,343 थी. इसमें कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है, जो कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या के तीन प्रतिशत से भी कम है.

बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में, 192 कोविड ​​​​-19 मरीज दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4,189 घर पर पृथकवास में हैं. इसके अनुसार विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए 9,593 बिस्तरों में से केवल 208 (2.17 प्रतिशत) पर ही मरीज भर्ती हैं. विशेषज्ञों ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड​​​​-19 मामलों और दिल्ली में जांच संक्रमण दर में बढ़ोतरी एक नयी लहर की शुरुआत का संकेत नहीं देती है, लेकिन लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात बरतना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

बड़े हमले की साजिश नाकाम, हरियाणा में चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सांबा बॉर्डर पर खोजी पाकिस्तानी सुरंग

China में Covid Policy की आड़ में Xi Jinping के अधिकारी कर रहे ज़ुल्म की इंतहा, Leak Video में सामने आया सच

Video : प्रशांत किशोर की NDTV से खास बातचीत, बोले- "नीतीश मेरे पिता जैसे हैं, लेकिन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: NDA ने कैसे हासिल की ये छप्परफाड़ जीत? | Syed Suhail | Top News | RJD | JDU
Topics mentioned in this article