मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 11,253 नए मामले, आठ की मौत

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में आठ और लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,570 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,253 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,94,159 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में आठ और लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,570 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 3,372 और भोपाल में 1,910 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं.

Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,805 नए मामले, 44 और मरीजों की मौत

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 67,136 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 5,497 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 8,16,453 लोग मात दे चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 20,749 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,86,29,916 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मौतें, 11486 नए मामले सामने आए

देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में 3,33,533 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 92 लाख, 37 हजार 264 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 525 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

Video: देश में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा कोरोना के केस आए सामने

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Blast Ground Report: जली हुई Cars, दूर तक Blast के निशान, कैसे हुआ था हादसा, देखिए
Topics mentioned in this article