झारखंड के 10 युवाओं को यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में मिली शानदार सफलता

जमशेदपुर की रहने वाली स्वाति शर्मा को टॉपर्स की लिस्ट में 17वां स्थान हासिल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विस परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों ने शानदार कामयाबी हासिल की है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, राज्य के 10 युवाओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. जमशेदपुर की रहने वाली स्वाति शर्मा को टॉपर्स की लिस्ट में 17वां स्थान हासिल हुआ है.

स्वाति जमशेदपुर में मानगो इलाके के कालिका नगर निवासी पूर्व सैनिक संजय शर्मा की पुत्री हैं. उन्होंने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से राजनीति विज्ञान से स्नातकोत्तर किया है. उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली. रांची के एसएस मेमोरियल कॉलेज में ज्योग्राफी की लेक्चरर आकांक्षा सिंह ने 44वीं रैंक हासिल की है. वह मूल रूप से धनबाद की रहने वाली हैं. उनके पिता चंद्र कुमार सिंह झारखंड सरकार के कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.

रांची की साक्षी जमुआर को 89वीं रैंक हासिल हुई है. वह झारखंड के गढ़वा में उपायुक्त के पद पर तैनात शेखर जमुआर की पुत्री हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल से की. रांची के ही वैभव कुमार को 151वां स्थान प्राप्त हुआ है. वह रांची में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में पदस्थापित मुख्य प्रबंधक वीरेश कुमार के पुत्र हैं.

रांची स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री के मनोवैज्ञानिक मुकुल कुमार और बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक डॉ. भारती के पुत्र नीरज नयन को 167वीं रैंक मिली है. जमशेदपुर निवासी टाटा स्टील कर्मी समर कुमार के पुत्र हर्षित वर्मा को 272वीं रैंक मिली है. वह फिलहाल बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं.

इसी शहर के ऋत्विक वर्मा को 520वां स्थान मिला है. वह लोयोला स्कूल जमशेदपुर के छात्र रहे हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय में स्नातक किया था. चाईबासा के अमन अग्रवाल को 544वां स्थान मिला है. उन्हें पहले ही प्रयास में यह सफलता मिली है.

हजारीबाग निवासी भाजपा नेता चंद्रनाथ भाई पटेल की पुत्री मोनिका पटेल ने 708वीं रैंक हासिल की है. इसके पहले उनका चयन बीपीएससी सिविल सर्विस के लिए भी हुआ था. जमशेदपुर से सटे कपाली निवासी सरकारी स्कूल के शिक्षक खुर्शीद इकराम के पुत्र आतिफ वकार को 819वीं रैंक मिली है. उन्होंने भी पिछले साल बीपीएससी परीक्षा पास की थी और फिलहाल जहानाबाद में बीडीओ के तौर पर तैनात हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article