जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 2 आतंकवादी मारे गए

पिछले सप्ताह, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार दिया गया है. (सांकेतिक फोटो)
जम्मू-कश्मीर:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार देर रात को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार दिया गया. पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों की पहचान अभी की जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने हमला बोल दिया. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए हैं.

पिछले सप्ताह, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था. बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के द्रास इलाके में मंगलवार रात एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. शोपियां के मुलू इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक और स्थानीय आतंकवादी मारा गया.

शोपियां के द्रास इलाके में कल शाम हुए पहली मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए. इसके विपरित, शोपियां के मुलू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दूसरी मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी को मार दिया गया.

यह भी पढ़ें-

"BJP नेता मुझसे गुपचुप तरीके से मिल कहते हैं...": गुजरात में बोले अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?