दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 मरीज की मौत, 65 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 36 मरीज अस्पतालों से ठीक होकर घर लौट गए हैं. राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा अब 14,16,010 हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आए. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए हैं, और कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. आज हुई कोरोना मरीज की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 25,100 हो गई है. वहीं, 24 घंटे में सामने आए 65 नए मामलों के बाद अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,41,514 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.11 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 404 है.

होम आइसोलेशन में 160 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर की बात करें तो यह 0.028 फीसदी है. कोरोना से रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 36 मरीज अस्पतालों से ठीक होकर घर लौट गए हैं. राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा अब 14,16,010 हो गया है.

वहीं, 24 घंटे में हुए 59,429 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट (RTPCR टेस्ट 51,658 एंटीजन 7771) कराया है. आज हुए कोरोना टेस्ट के बाद अब तक का कुल आंकड़ा 3,13,76,917 हो गया है. दिल्ली में मौजूदा कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 95 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: MNS के गुंडों को गिरफ्तार करो! | Language Controversy | Maharashtra | Top Story