राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली में मल्टी-लोकेशन धमाकों की साजिश और विदेशी हथियारों की डील का खुलासा किया है. आरोपी मुज़म्मिल ने 6.50 लाख रुपये में AK-47 हथियार खरीदी थी, जो बाद में लॉकर से बरामद की गई. मुजम्मिल और उमर के हैंडलर मन्सूर और हाशिम थे, जो इब्राहिम के नेतृत्व में कई देशों में सक्रिय थे.