कंस्ट्रक्शन का काम बंद होने के बावजूद सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में किसके आदेश पर हो रहा है काम : दिल्ली सरकार

राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने और हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिहाज से कंस्ट्रक्शन के काम पर फिलहाल के लिए रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी नई दिल्ली के सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम जारी देख दिल्ली सरकार ने फटकार लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट पर चल रहे कंस्ट्रक्शन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे गोपाल राय.
नई दिल्ली:

राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने और हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिहाज से कंस्ट्रक्शन के काम पर फिलहाल के लिए रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम जारी देख दिल्ली सरकार ने फटकार लगाई है. दिल्ली सरकार ने कहा कि जब पूरी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम बंद है तो सेंट्रल विस्टा का काम कैसे चल रहा है? इतना ही नहीं यहां कंस्ट्रक्शन का काम चलने के अलावा, नियमों का भी उल्लंघन होता मिला, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने दो नोटिस जारी कर दिए. गौरतलब है कि पिछले करीब एक महीने से दिल्ली व आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पाई गई, जिसके बाद इसमें सुधार के लिए कुछ कदम उठाए गए, जिनमें से कंस्ट्रक्शन के काम को कुछ दिनों के लिए बंद करना एक अहम कदम है.

देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्‍ली, हवा हुई और खराब, वायु गुणवत्ता पहुंची गंभीर श्रेणी में

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने खुद सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोपाल राय बोले, 'कई लोगों के सुबह से मेरे पास फोन आ रहे थे कि सेंट्रल विस्ता पर काम चल रहा है. इसलिए हमने यहां निरीक्षण किया है. पूरी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन बंद होने के बावजूद यहां पर काम चल रहा है. इसे लेकर डीपीसीसी की तरफ से हम CPWD को नोटिस जारी कर रहे हैं कि वे एक्सप्लेन करें कि किसके आदेश से यह काम चल रहा है, किस आधार पर काम जारी रखा गया है.'

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी, सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई सोमवार को

इतना ही नहीं काम में डस्ट नॉर्म्स को लेकर बरती जा रही लापरवाहियों पर उन्होंन कहा, '​हमने नोटिस इस बात करे लेकर दिए हैं कि काम जारी रहने पर भी डस्ट नॉर्म्स का वायलेशन दिख रहा है. मेन सड़क पर तो पानी छिड़का जा रहा है, लेकिन लिंक रोड पर धूल जमी हुई है. इसलिए कुल दो नोटिस दे रहे हैं, इन्हें कल तक जवाब देना होगा.'

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, कहा- सरकार और नौकरशाह मिलकर निकाले इसका हल

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: लखीसराय में भिड़ गए RJD MLC और Vijay Sinha | Bihar Election Breaking News
Topics mentioned in this article