...जब उमा भारती ने कहा, अध्यक्ष जी मेरा विवाह नहीं हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 1 min
उमा भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मॉनसून सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में उस समय हंसी की लहर फैल गई, जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उमा भारती को 'श्रीमती' कहकर संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि उन्होंने विवाह नहीं किया है और न इसकी संभावना है।

अध्यक्ष ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति का प्रतिवेदन सदन में पेश करने के लिए संबंधित मंत्री को 'श्रीमती उमा भारती' कहकर पुकारा था।

इस पर हाजिर जवाब उमा भारती ने तुरंत खड़े होकर कहा, अध्यक्षजी मेरा विवाह नहीं हुआ है। स्पीकर ने अपनी भूल पर हंसते हुए कहा कि 'सॉरी-सॉरी, आई एम सॉरी...' उमा ने भी हंसते हुए कहा, न मेरा विवाह हुआ है और न अब होने की संभावना है, क्योंकि मैंने संन्यास ले लिया है। उनकी इस बात पर सदन में कुछ देर तक जोरदार ठहाका गूंजता रहा।
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav & Aniruddhacharya: हिंदू-मुसलमान... बीच में क्यों आए भगवान? | NDTV India