उत्तर प्रदेश पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 52 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक शराब माफिया (Liquor Mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शराब माफिया अनिल चौधरी की 51.80 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शराब माफिया के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. (प्रतीकात्मक फोटो)
नोएडा:

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक शराब माफिया (Liquor Mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शुक्रवार को अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) के शराब माफिया अनिल चौधरी की 51.80 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है. चौधरी जहरीली शराब की घटनाओं का मुख्य आरोपी है, जिनमें 50 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों पर यह कार्रवाई की गई है. 

नैथानी ने कहा, 'गैंगस्टरों और माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की कुर्की करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आज शराब माफिया अनिल चौधरी की 51.80 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया. गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत यह कार्रवाई की गई है.'

उन्होंने कहा, 'शराब के अवैध कारोबार में उनके अन्य सहयोगियों जैसे ऋषि शर्मा, मुनीश शर्मा, विपिन यादव, विक्रम सिंह और कुछ अन्य की संपत्ति पहले ही कुर्क की गई है. उन संपत्तियों का मूल्य भी करोड़ों रुपये में है.'

Advertisement


भाजपा के 'दलित प्रेम' से सतर्क हुई बसपा, 2019 से पहले काट ढूंढने के लिए उठाया यह कदम

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अब तक पुलिस ने राज्य सरकार के पक्ष में 66 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की है.'

अधिकारियों के मुताबिक, चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस उस वक्त हरकत में आई जब जिले में इस साल मई और जून के महीने के महीने में कथित तौर पर अवैध शराब के सेवन से करीब 50 लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध शराब बेचने वालों और निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा था, 33 एफआईआर दर्ज की गई थी और चौधरी सहित 88 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: K Pop फैंस आए भारत के साथ, दिया भारत का साथ | BTS | BLACKPINK
Topics mentioned in this article