सुप्रीम कोर्ट के जजों ने वकीलों के खिलाफ वार्षिक क्रिकेट मैच में मिली जीत का जश्न केक काटकर मनाया

सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट स्थित जजेज़ लाउन्ज में CJI-XI के कप्तान जस्टिस ए. नागेश्वर राव ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया. जश्न के दौरान देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) जस्टिस एनवी रमना तथा अन्य माननीय जज मौजूद थे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जजों ने वकीलों के खिलाफ वार्षिक क्रिकेट मैच में मिली जीत का जश्न केक काटकर मनाया. रविवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एकादश (CJI-XI) तथा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन एकादश (SCBA-XI) के बीच खेले गए वार्षिक क्रिकेट टी-20 मुकाबले में माननीय जजों की टीम ने 72 रन से जीत हासिल की.

 लखीमपुर केस : अपराध गंभीर, लेकिन मंत्री के बेटे के मामले में 'फ्लाइट रिस्क' नहीं - SC में बोली UP सरकार

सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट स्थित जजेज़ लाउन्ज में CJI-XI के कप्तान जस्टिस ए. नागेश्वर राव ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया. जश्न के दौरान देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) जस्टिस एनवी रमना तथा अन्य माननीय जज मौजूद थे.

रविवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 160 रन बनाए, और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन एकादश को 161 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए SCBA-XI 12.4 ओवर में सिर्फ 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

Featured Video Of The Day
Israel Attack On Lebanon: Hezbollah Chief की धमकी के बाद इजरायल के ताबड़तोड़ हमले
Topics mentioned in this article