लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने संभाली गणतंत्र दिवस परेड की कमान

अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित विजय कुमार मिश्रा दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड रहे.
नई दिल्ली:

देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर यहां राजपथ पर आयोजित परेड की कमान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने संभाली और मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड रहे. अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित विजय कुमार मिश्रा दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी हैं. वह भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें दिसंबर 1985 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 17वीं बटालियन में नियुक्ति के साथ सेना में शामिल किया गया था. उन्होंने वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से स्नातक किया है. मिश्रा ने महू स्थित आर्मी वार कॉलेज के ‘हायर कमांड कोर्स' में भाग लिया. उन्होंने नयी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय से भी प्रशिक्षण लिया.

उनके पास तीन दशक से अधिक समय का समृद्ध एवं विविध अनुभव है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेवाएं दीं हैं, जहां वह अभियानों के दौरान घायल भी हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न स्तरों पर उग्रवाद रोधी अभियानों में भाग लिया. उन्होंने कश्मीर राइफल्स के साथ दक्षिण कश्मीर में और असम राइफल्स के साथ त्रिपुरा में सेवाएं दीं.

जोशीले धुनों पर राजपथ पर जवानों का शौर्य प्रदर्शन, अलग अंदाज में दिखे PM मोदी : 10 बड़ी बातें

मेजर जनरल आलोक काकर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं. वह दिसंबर 1985 में नौवीं गोरखा राइफल्स की दूसरी बटालियन में नियुक्ति के साथ सेना में शामिल हुए थे. दूसरी पीढ़ी के अधिकारी काकर ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों में बटालियन की कमान संभाली.

ITBP के जवानों ने -40 डिग्री तापमान में मनाया गणतंत्र दिवस, 15000 फीट पर शान से लहराया तिरंगा

काकर ने ‘वेस्टर्न थियेटर' में ब्रिगेड की कमान संभाली थी. उन्होंने करगिल, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में सेवाएं दीं। काकर को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ सेना प्रशिक्षण कमान बनाया गया.

73वें गणतंत्र दिवस पर सेना के चार MI-17 हेलिकॉप्टरों ने राजपथ पर बरसाए फूल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Anant Singh के जेल जाते ही मोर्चा संभाले Lalan Singh | Mokama चुनाव में नया मोड़
Topics mentioned in this article