Petrol, Diesel Prices Today: महंगाई की मार के बीच लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा, जानें नया रेट

Petrol Diesel Prices Today: तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, रविवार को पेट्रोल में 35 पैसे जबकि डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

Petrol, Diesel Prices Today: महंगाई की मार के बीच लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा, जानें नया रेट

Petrol Diesel Prices: दो दिन में पेट्रोल 70 पैसे महंगा हुआ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • नहीं थम रही है ईंधन की कीमतों में तेजी
  • लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
  • जानें दो दिन में कितना महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल
नई दिल्ली,:

महंगाई की मार के बीच पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि की गई. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, पेट्रोल में 35 पैसे जबकि डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. तेल के दाम देश में सर्वकालिक उच्चस्तर पर बने हुए हैं. इससे पहले, शनिवार को पेट्रोल और डीजल में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.   

अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 104.56 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 96.42 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 98.30 रुपये और 91.75 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में पेट्रोल 99.49 रुपये लीटर और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

तेल कीमतों में 31वीं बार वृद्धि
रविवार को वाहन ईंधन कीमतों में चार मई से 31वीं बार बढ़ोतरी हुई है. 31 बार में पेट्रोल 8.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. मूल्य वर्धित कर (वैट) और ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं. 

इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार 
कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों....राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख के बाद तमिलनाडु के कई शहरों मसलन सलेम, वेल्लौर, कुडालोर में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. सबसे अधिक इस्तेमाल वाला ईंधन डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ ओडिशा में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल चुका है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट 
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा. डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

विभिन्न शहरों में ईंधन का रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹98.46 प्रति लीटर; डीजल - ₹88.90 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹104.56 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.42 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹98.30 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.75 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 99.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.46 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹101.75 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.25 प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल – ₹102.32 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.90 प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम: पेट्रोल – ₹100.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.44 प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल – ₹105.18 प्रति लीटर; डीजल - ₹97.99 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹100.47 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.24 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.69 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.54 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹106.71 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.63 प्रति लीटर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com