केरल के कारण कर्नाटक, तमिलनाडु में बढ़ सकते हैं कोरोना केस, केंद्र ने कहा-टीकाकरण की गति बढ़ाएं

केंद्र ने कर्नाटक और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा है कि इन राज्यों में केरल की वजह से केस न बढ़ें,  इसलिए पर्याप्त कदम उठाने की जरूरत है. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कर्नाटक और तमिलनाडु के वे जिले, जो केरल से सटे हैं, वहां पर खास कदम उठाने होंगे. इन जिलों में वैक्सीनेशन की रफ़्तार तेज करनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्र ने केरल से सटे कर्नाटक और तमिलनाडु के जिलों में टीकाकरण की गति बढ़ाने को कहा है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Corona Pandemic:देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में कोरोना के नए मामलों में हाल के समय में कमी आई है. एक समय कोरोना के केंद्र बने महाराष्‍ट्र में भी केसों की संख्‍या में गिरावट देखने को मिली है लेकिन दक्षिण का राज्‍य केरल (Kerala) अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है . इस बीच, केंद्र सरकार ने कहा है कि केरल के चलते पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना फैलने से रोकने के लिए भी पर्याप्त उपाय किए जाने की जरूरत है.  केरल में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं, इससे पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में केस बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज इस मुद्दे को लेकर समीक्षा बैठक की.

केरल में कोरोना का कहर जारी, Covid-19 के 32,803 नए मामले आए सामने, 173 मौतें

केंद्र ने कर्नाटक और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा है कि इन राज्यों में केरल की वजह से केस न बढ़ें,  इसलिए पर्याप्त कदम उठाने की जरूरत है. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कर्नाटक और तमिलनाडु के वे जिले, जो केरल से सटे हैं, वहां पर खास कदम उठाने होंगे. इन जिलों में वैक्सीनेशन की रफ़्तार तेज करनी होगी.

मुंबई में वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद भी हो रहा कोरोना, लेकिन O2 की ज़रूरत नहीं पड़ रही: सर्वे

Advertisement

देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 35.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,965 केस सामने आए और 460 लोगों की मौत हुई. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 3,78,181 है. वहीं रिकवरी रेट 97.51% पर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 33,964 लोग ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों संख्या बढ़कर 3,19,93,644 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.58% है जो कि पिछले 68 दिनों से 3 प्रतिशत पर बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.61% पर है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 1,33,18,718 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल वैक्सीनेशन 65,41,13,508 हो चुका है. सिर्फ अगस्त की बात करें तो 18.3 करोड़ वैक्सीन दी गई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Briefing: Pakistan ने Social Media पर फैलाई झूठी खबर, भारत ने किया पर्दाफाश
Topics mentioned in this article