US जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इस साल 10 लाख से अधिक आवेदकों को मिल सकता है वीजा

वाणिज्य दूतावास के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा संचालन पूरी तरह शुरू होने के बाद, नानकरामगुडा स्थित वाणिज्य दूतावास एक ही दिन में 3,000 से 3,500 वीजा आवेदनों और अमेरिकी नागरिक सेवाओं पर काम कर सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हैदराबाद में स्थित वाणिज्य दूतावास तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में अमेरिकी सरकार का प्रतिनिधित्व करता है.
हैदराबाद:

भारत में अमेरिकी दूतावास और चार वाणिज्य दूतावास इस साल 10 लाख से अधिक वीजा आवेदनों पर विचार करेगा. हैदराबाद में अमेरिकी महावाणिज्य दूत जेनिफर लार्सन ने बुधवार को यह जानकारी दी. हैदराबाद में स्थित वाणिज्य दूतावास तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अमेरिकी सरकार का प्रतिनिधित्व करता है.

लार्सन ने पत्रकारों से कहा, “हम जानते हैं कि वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से वीजा के लिए प्रतीक्षा समय लंबा हो गया है और हम उन छात्रों, पेशेवरों और पर्यटकों के सामने आने वाली चुनौतियों को पहचानते हैं जो अमेरिका जाना चाहते हैं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इस मोर्चे पर महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं.”

हैदराबाद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हाल ही में पैगाह पैलेस से शहर के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट, नानकरामगुडा में अपने नए परिसर में स्थानांतरित हो गया है.

नया परिसर कर्मचारियों की संख्या और सेवाओं के मामले में दक्षिण एशिया (दूतावासों को छोड़कर) में सबसे बड़ा वाणिज्य दूतावास है.

वाणिज्य दूतावास के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा संचालन पूरी तरह शुरू होने के बाद, नानकरामगुडा स्थित वाणिज्य दूतावास एक ही दिन में 3,000 से 3,500 वीजा आवेदनों और अमेरिकी नागरिक सेवाओं पर काम कर सकेगा.

इससे पहले, पैगाह पैलेस से संचालन के समय वाणिज्य दूतावास एक दिन में 1,100 आवेदनों पर विचार करता था.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CM Yogi की Cabinet Meeting कैसे हुआ Ministers के नाम को लेकर फेर बदल? | Off Camera | Pankaj Jha | UP