गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत ढह गई है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत ढहने की घटना करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है. बता दें कि पूरे गुजरात में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जूनागढ़ में भी पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात थे. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश के कारण मकान जर्जर हो गया था और अब भरभरा कर गिर गया. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि दो मंजिला जर्जर इमारत ढह गई, जिसमें चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. शहर में मूसलाधार बारिश के कुछ दिनों बाद कडियावाड क्षेत्र में दुकानों और आवासीय इकाइयों वाली यह इमारत ढह गई. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के दलों और स्थानीय अग्निशमन और पुलिस कर्मियों द्वारा बचाव अभियान जारी है.
उन्होंने ने बताया कि मलबा हटाने के लिए बुलडोजर भी लगाए गए हैं और घटनास्थल पर एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है.
ये भी पढ़ें :-