गुजरात : जूनागढ़ में 2 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

इमारत ढहने की घटना करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है. बता दें कि पूरे गुजरात में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जूनागढ़ में पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात थे...
जूनागढ़:

गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत ढह गई है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत ढहने की घटना करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है. बता दें कि पूरे गुजरात में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जूनागढ़ में भी पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात थे. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश के कारण मकान जर्जर हो गया था और अब भरभरा कर गिर गया. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि दो मंजिला जर्जर इमारत ढह गई, जिसमें चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. शहर में मूसलाधार बारिश के कुछ दिनों बाद कडियावाड क्षेत्र में दुकानों और आवासीय इकाइयों वाली यह इमारत ढह गई. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के दलों और स्थानीय अग्निशमन और पुलिस कर्मियों द्वारा बचाव अभियान जारी है.

Advertisement

उन्होंने ने बताया कि मलबा हटाने के लिए बुलडोजर भी लगाए गए हैं और घटनास्थल पर एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन मनोज कुमार, गम में डूबा बॉलीवुड जगत
Topics mentioned in this article