1 day ago

 IND vs SA, 2nd Test, Day 5: मोहम्मद सिराज (00) भी आउट हो चुके हैं. जिसके साथ ही भारतीय टीम की हार भी सुनिश्चित हो चुकी है. मेहमान टीम ने दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 408 रनों से हराया है, जो कि भारतीय टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. अफ्रीकी टीम से पहले 31 दिसंबर 1958 में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को पारी और 336 रनों से पराया था. मगर इस बार अफ्रीकी टीम ने 408 रनों से मात देते हुए उस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है.(SCORECARD)

549 रनों का मिला था लक्ष्य

भारतीय टीम को गुवाहाटी में जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य मिला थे. मगर उसका पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 63.5 ओवरों में 140 रनों पर ही ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा (54) ने 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. मगर वह भी नाकामयाब रहे.

साइमन हार्मर का रहा जलवा

विपक्षी टीम की तरफ से साइमन हार्मर का दूसरे टेस्ट में भी जलवा रहा. दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने कुल 9 सफलता प्राप्त की. पहली पारी में उन्हें 3 विकेट हासिल हुए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 6 विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे.

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका : पहली पारी : 489/10, दूसरी पारी : 260/5d

भारत : पहली पारी : 201/10, दूसरी पारी : 140/10

परिणाम: भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

South Africa Tour of India 2025: IND vs SA, 2nd Test Match Day 5, Straight fromBarsapara Cricket Stadium, Guwahati

Nov 26, 2025 12:41 (IST)

IND vs SA Day 5 Live:भारत को रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों से जीता दूसरा टेस्ट

मोहम्मद सिराज (00) भी आउट हो चुके हैं. जिसके साथ ही भारतीय टीम की हार भी सुनिश्चित हो चुकी है. मेहमान टीम ने दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 408 रनों से हराया है. 

Nov 26, 2025 12:39 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: रवींद्र जडेजा ने भी छोड़ा साथ, अब हार से बचना मुश्किल

रवींद्र जडेजा भी आउट हो चुके हैं. महाराज ने उन्हें वेरेन के हाथों स्टंपिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. दूसरी पारी में जडेजा 87 गेंद में सर्वाधिक 54 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Nov 26, 2025 12:29 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: हार्मर के 6वें शिकार बने नीतीश कुमार, हार के करीब टीम इंडिया

हार्मर के 6वें शिकार नीतीश कुमार बने हैं. नीतीश को हार्मर ने बिना खाता खोले वेरेने का हाथों पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 62.1 ओवरों में 139/8 रन है. 

Nov 26, 2025 12:26 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: विकेटों के पतझड़ के बीच रवींद्र जडेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का 28वां फिफ्टी

रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह 81 गेंद में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 62 ओवरों में 138/7 रन है. 

Nov 26, 2025 12:22 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: अब चमत्कार ही बचा पाएगा टीम इंडिया को, हार्मर का 'पंजा', सुंदर लौटे पवेलियन

गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हार्मर ने 'पंजा' लगा दिया है. उनके 5वें शिकार सुंदर बने हैं. सुंदर (16) को उन्होंने मारक्रम के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 60.4 ओवरों में 7-130 रन है. 

Nov 26, 2025 12:04 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: हार्मर की गेंद पर जडेजा ने जड़ा झन्नाटेदार चौका

अफ्रीकी टीम की तरफ से पारी का 57वां ओवर लेकर मैदान में आए हार्मर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने उनके सिर के ऊपर से एक झन्नाटेदार चौका जड़ते हुए सबको चौंका दिया है. फिलहाल वह 70 गेंद में 37 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. 

Advertisement
Nov 26, 2025 11:44 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: साइमन हार्मर ने खास मामले में नाथन लियोन को छोड़ा पीछे

2025 में दाएं हाथ के स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

28* - साइमन हार्मर - 8 पारी

24 - नाथन लियोन - 12 पारी

21 - साजिद खान - 8 पारी

20 - मेहदी हसन मिराज - 9 पारी

19 - शोएब बशीर - 8 पारी 

Nov 26, 2025 11:42 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफ्रीकी गेंदबाज बने हार्मर

2025 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

28* - साइमन हार्मर - 8 पारी

23 - केशव महाराज - 12 पारी

19 - मार्को जेनसन - 10 पारी

19 - कगिसो रबाडा - 8 पारी

15 - सेनुरन मुथुस्वामी - 7 पारी 

Advertisement
Nov 26, 2025 11:38 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: साइमन हार्मर ने रचा इतिहास

भारत में भारत के खिलाफ खेलते हुए 2 मैचों की द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

20 - सकलैन मुश्ताक - 4 पारी - 1999

17 - एजाज पटेल - 4 पारी - 2021

15* - साइमन हार्मर - 4 पारी - 2025

Nov 26, 2025 11:36 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: मार्करम एक टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 7 कैच पकड़ने वाले पहले क्षेत्ररक्षक बने

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज क्रिकेटर एडेन मार्करम एक टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 7 कैच पकड़ने वाले पहले क्षेत्ररक्षक बन गए हैं. 

Advertisement
Nov 26, 2025 11:30 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: मुतुसामी की गेंद पर लपके गए साई सुदर्शन, भारतीय टीम को लगा 6वां झटका

भारतीय टीम को 6वां झटका सेट बल्लेबाज साई सुदर्शन के रूप में लगा. सुदर्शन को मुतुसामी ने मारक्रम के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व सुदर्शन ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 139 गेंदों के सामना किया. इस बीच 10.07 की स्ट्राइक रेट से 14 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर 47.5 ओवरों में 6-95 रन है. 

Nov 26, 2025 11:25 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: समाप्त हुआ टी ब्रेक, खिलाड़ी मैदान में लौटे शुरू हुआ रोमांच

टी ब्रेक समाप्त हो चुका है. खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में आ गए हैं. देखना दिलचस्प हो गया है कि टीम इंडिया यह मुकाबला ड्रॉ करा पाती है या हार का मुंह देखना पड़ता है. 

Advertisement
Nov 26, 2025 11:18 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: गुवाहाटी टेस्ट में भारत के ऊपर मंडरा रहा है हार का खतरा!

भारत ने 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन बुधवार को यहां चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 90 रन बनाए.

भारत इस तरह से लक्ष्य से अभी 459 रन पीछे है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर आउट हो गई थी. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.

चाय के विश्राम के समय साई सुदर्शन 14 रन और रविंद्र जडेजा 23 रन पर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 23 रन देकर चार विकेट लिए हैं.

Nov 26, 2025 11:04 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: टी ब्रेक तक भारतीय टीम ने बनाए 90/5 रन

गुवाहाटी टेस्ट के 5वें दिन का टी ब्रेक घोषित हो गया है. भारतीय टीम का स्कोर 47 ओवरों में 90/5 रन है. साई सुदर्शन 138 गेंद में 14, जबकि रवीन्द्र जड़ेजा 40 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद हैं. 

Nov 26, 2025 10:59 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: अफ्रीकी गेंदबाजों की कड़ी परिक्षा ले रहे हैं सुदर्शन और जडेजा

गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी में सुदर्शन और जडेजा अफ्रीकी गेंदबाजों की कड़ी परिक्षा ले रहे हैं. सुदर्शन 134 गेंदों में 14, जबकि जडेजा 40 गेंदों में 22 रन बनाकर क्रीज पर ड़टे हुए हैं. टीम का स्कोर 46.2 ओवरों में 90/5 रन है. 

Nov 26, 2025 10:48 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: रवींद्र जडेजा ने लगाया छक्का

साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. सुदर्शन 124 गेंद में 14, जबकि जडेजा 20 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 41.2 ओवरों में 74/5 रन हैं. पारी का 43वां ओवर डालने आए केशव महाराज की पहली ही गेंद पर उन्होंने स्टेप आउट करते हुए खूबसूरत छक्का जड़ा है. 

Nov 26, 2025 10:45 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: अच्छे टच में नजर आ रहे हैं सुदर्शन और जडेजा

साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. सुदर्शन 124 गेंद में 14, जबकि जडेजा 20 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 41.2 ओवरों में 74/5 रन हैं. 

Nov 26, 2025 10:28 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: विकेटों के पतझड़ के बीच चट्टान की तरह क्रीज पर डटे हैं साई सुदर्शन

गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी में एक छोर से जहां अन्य बल्लेबाज आ रहे हैं और जा रहे हैं. वहीं दूसरी छोर पर साई सुदर्शन चट्टान की तरह क्रीज पर ड़टे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने कुल 104 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 12.50 की स्ट्राइक रेट से 13 निकले हैं. टीम का स्कोर 36.4 ओवरों में 70/5 रन है. 

Nov 26, 2025 10:13 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: सस्ते में पवेलियन लौटे पंत, भारत की आधी टीम आउट, सुदर्शन से करिश्माई पारी की उम्मीद

कप्तान पंत भी आउट हो चुके हैं. दूसरी पारी में 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पंत 16 गेंद में 13 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का निकला. साइमन हार्मर ने उन्हें मार्कराम के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 31.2 ओवरों में 5-58 रन है. 

Nov 26, 2025 10:05 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: ड्रिंक्स तक टीम इंडिया 58/4

पांचवें दिन का ड्रिंक्स घोषित हो गया है. ड्रिंक्स तक भारतीय टीम का स्कोर 31 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन है. 

Nov 26, 2025 09:59 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: ऋषभ पंत ने दिन का लगाया पहला छक्का-चौका

गुवाहाटी टेस्ट के 5वें दिन का पहला छक्का-चौका ऋषभ पंत के बल्ले से देखने को मिला है. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 29 ओवर लेकर मैदान में आए महाराज की तीसरी गेंद पर पहले उन्होंने चौका लगाया. उसके बाद इसी ओवर की 5वीं गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा. 

Nov 26, 2025 09:52 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: मार्को जानसन का तोड़ नहीं निकाल पा रहे हैं भारतीय बल्लेबाज

गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज मार्को जानसन का कोई तोड़ नहीं निकाल पा रहे हैं. 25 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपनी टीम की तरफ से खबर लिखे जाने तक कुल 11 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच उन्होंने 6 ओवर मेडन डाले हैं. 16 रन खर्च करते हुए उन्होंने एक सफलता प्राप्त की है. 

Nov 26, 2025 09:46 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: ऋषभ पंत मैदान में उतरे, टीम इंडिया 44/4

ध्रुव जुरेल के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर कप्तान ऋषभ पंत (01) आए हैं. टीम का स्कोर 26 ओवरों में 44/4 रन हैं. पंत का साथ मैदान में साई सुदर्शन (06) दे रहे हैं. 

Nov 26, 2025 09:40 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: ध्रुव जुरेल ने भी छोड़ा साथ, भारत को लगा चौथा झटका, संकट में टीम इंडिया

कुलदीप यादव के बाद क्रीज पर आए नए बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी आउट हो चुके हैं. 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जुरेल ने कुल 3 गेंदों का सामना किया. इस बीच 66.66 की स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्हें साइमन हार्मर ने एडेन मार्कराम के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 23.6 ओवरों में 4-42 रन है. 

Nov 26, 2025 09:34 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: कुलदीप यादव आउट. भारतीय टीम का लगा तीसरा झटका

भारतीय टीम को तीसरा झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा है. गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी में वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 13.15 की स्ट्राइक रेट से 5 रन बनाकर हार्मर की गेंद पर बोल्ड हुए हैं. 

Nov 26, 2025 09:25 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: जानसन का मेडन, टाइट गेंदबाजी कर रहे हैं अफ्रीकी गेंदबाज

गुवाहाटी टेस्ट के आखिरी दिन विपक्षी टीम के गेंदबाज काफी टाइट गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. पारी का 21 ओवर डालने आए मार्को जानसन ने मेडन डाला. 

Nov 26, 2025 09:18 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: आउट होकर भी बच गए साई सुदर्शन, भारतीय टीम को मिला बड़ी जीवनदान

साई सुदर्शन आउट होने से बाल बाल बच गए हैं. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 19वां ओवर लेकर मैदान में आए मार्को जानसन की दूसरी गेंद पर वह विकेट कीपर काइल वेरिन के हाथों कैच आउट हो गए थे. मगर वह गेंद नौ बॉल निकली. नतीजन वह आउट होने से बच गए. टीम का स्कोर 19.3 ओवरों में 39/2 रन है.

Nov 26, 2025 08:58 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: शुरू हुआ 5वें दिन का खेल, सुदर्शन और कुलदीप संभाल रहे हैं मोर्चा

गुवाहाटी टेस्ट के 5वें दिन के खेल का आगाज हो चुका है. कल के नाबाद बल्लेबाज साई सुदर्शन (02) और कुलदीप यादव (04) पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (13) और केएल राहुल (06) हैं. विपक्षी टीम की तरफ से मार्को जानसन और साइमन हार्मर ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की है. 

Nov 26, 2025 08:40 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: भारत की हार और ड्रा का WTC प्वाइंट्स टेबल पर पड़ेगा असर

साउथ अफ्रीका साफ़ तौर पर जीत की हकदार नजर आ रही है. भारत के लिए सबसे रियलिस्टिक टारगेट टेस्ट ड्रॉ करना होगा. वे फिर भी सीरीज़ हार जाएंगे, लेकिन ड्रॉ से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ज़रूरी पॉइंट्स मिल सकते हैं.

Nov 26, 2025 08:37 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: पंत, जडेजा, सुदर्शन और वाशिंगटन से सुंदर पारी की उम्मीद

भारत को हार से बचने के लिए कुछ बहुत करना होगा. उन्हें किसी ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत होगी जो खेल के अंत कर बल्लेबाजी कर सके. वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा भारत के लिए अहम हो सकते हैं.  उन्होंने सीरीज़ में शानदार डिफेंस दिखाया है और तीसरा विकेट गिरने के बाद उन्हें बैटिंग के लिए आना चाहिए. अगर वह पिछली पारी जैसा जोश और पक्का इरादा दिखा पाते हैं, और दूसरे बैट्समैन भी सपोर्ट करते हैं तो फिर भारती टीम टेस्ट मैच को बचा सकती है. साई सुदर्शन को आज अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलनी होगी. कप्तान ऋषभ पंत को वह कमाल करना होगा जिसके लिए उन्हें टीम में रखा गया है. भारतीय बल्लेबाजों को पास टैलेंट है लेकिन आज भारत को किस्मत की भी दरकार होगा. 

Nov 26, 2025 08:35 (IST)

IND vs SA Day 5 Live: 5वें दिन खेल कब शुरू होगा?

पांचवें दिन खेल सुबह 9:00 बजे शुरू होगा और शाम 4:00 बजे तक चल सकता है. हालांकि, रोशनी थोड़ी पहले भी कम हो सकती है. साउथ अफ्रीका उम्मीद करेगा कि वह पहले दो सेशन में भारत को ऑल आउट कर दे, और विकेट जिस तरह से खेल रहा है उसे देखते हुए भारत बड़ी मुश्किल में है.

Nov 26, 2025 08:34 (IST)

India vs South Africa Live Score, 2nd Test Day 5: क्या भारतीय टीम ड्रा कर पाएगी टेस्ट मैच ?

साउथ अफ्रीका को आखिरी दिन भारत को ऑल आउट करने के लिए 90 ओवर मिलेंगे. लेकिन गुवाहाटी में लाइट एक दिक्कत रही है और इस बात का पूरा चांस है कि टीम शायद सभी ओवर बॉलिंग न कर पाए, जब तक कि स्पिनर ज़्यादातर बॉलिंग न करें. साउथ अफ्रीका को पहली इनिंग में इंडिया को ऑल आउट करने के लिए 83.3 ओवर लगे थे, और 5वें दिन की पिच पर, वे उम्मीद कर सकते थे कि वे मैच को पहले खत्म कर देंगे, खासकर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को पहले ही आउट कर चुके हैं. 

Nov 26, 2025 08:33 (IST)

ND vs SA 2nd Test Day 5 Live: भारत को जीत के लिए मिला 549 का टारगेट

1948 में डॉन ब्रैडमैन की ऑस्ट्रेलिया के बाद से किसी भी टीम ने टेस्ट के आखिरी दिन 400 से ज़्यादा रन सफलतापूर्वक चेज़ नहीं किए हैं, ऐसे में भारत के लिए यह टारगेट बड़ा है. भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इतिहास रचना होगा. यदि भारतीय टेस्ट मैच ड्रा भी करती है तो भारत के लिए यह जीत के बराबर होगा. 

Nov 26, 2025 08:32 (IST)

Guwahati Test Day 5 Live: क्या गुवाहाटी में हार टाल पाएगी टीम इंडिया ?

गुवाहाटी टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. दोस्तों भारत पर आज हार टारने के लिए चमत्कार करना होगा. क्या भारतीय टीम आज हार टाल पाएगी. भारत को जीत के लिए पांचवें दिन 522 रन और बनानें होंगे. 

Featured Video Of The Day
Karol Bagh के कारखाने में बन रहे थे अवैध Mobile Phone, 5 आरोपी गिरफ्तार | Delhi | Breaking News
Topics mentioned in this article