Vampire Diaries फेम एनी वर्शिंग का 45 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन, ऑनस्क्रीन बेटे Paul Wesley ने दी श्रद्धांजलि

Vampire Diaries actress Annie Wersching Passed Away: हिट सीरीज द वैम्पायर डायरीज़ में एनी के बेटे स्टेफन का किरदार निभाने वाले पॉल वेल्सी ने एक्ट्रेस एनी को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

Vampire Diaries फेम एनी वर्शिंग का 45 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन, ऑनस्क्रीन बेटे Paul Wesley ने दी श्रद्धांजलि

वैंपायर डायरीज फेम एक्ट्रेस एनी का कैंसर से हुआ निधन

नई दिल्ली:

देश ही नहीं विदेश में भी चर्चित सीरीज द वैंपायर डायरीज़ का हर किरदार फैंस के दिलों पर राज करता है. इसी बीच इस सीरीज के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, द वैंपायर डायरीज़ में डेमन के किरदार की मां का रोल अदा कर चुकीं एक्ट्रेस एनी वर्शिंग का हाल ही में निधन हो गया है. एक्ट्रेस तीन साल से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही थीं, जिसके बाद उनका निधन हो गया है. वहीं अब उनके साथ काम कर चुके सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं. 

एक्ट्रेस का कैंसर से हुआ निधन

एनी के पति स्टीफन फुल ने हाल ही में दुखद समाचार की घोषणा करते हुए कहा, "आज इस परिवार की आत्मा में एक छेद सा हो गया है. लेकिन उन्होंने इस खालीपन को भरने के लिए उपकरण छोड़ दिए हैं. उसने सबसे सिंपल पलों में भी वंडर पाया. उसे डांस करने के लिए म्यूजिक की जरुरत नहीं थी. उसने हमें सिखाया कि आपको खोजने के लिए रोमांच का इंतजार ना करें. जाओ इसे खुद ढूंढने की कोशिश करो. यह हर जगह है.' और हम इसे खोज लेंगे." एक्ट्रेस का कैंसर से 45 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसके कारण पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. वहीं सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है. 

ऑनस्क्रीन बेटे ने दी श्रद्धांजलि

हिट सीरीज द वैम्पायर डायरीज़ में एनी के बेटे स्टेफन का किरदार निभाने वाले पॉल वेल्सी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कैप्शन के साथ दोनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एनी वर्शिंग के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ- एक अद्भुत और प्रतिभाशाली व्यक्ति, मैं भाग्यशाली था. मैं उन्हें जानने के लिए पर्याप्त है. कृपया उनके नाम पर स्थापित गो फंड मी पेज में अपना योगदान दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, एनी वर्शिंग ने द वैंपायर डायरीज़ में पॉल वेस्ले और इयान सोमरहेल्डर की मां के रूप में एक्टिंग की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.