!['स्टार ट्रेक' के अभिनेता रॉबर्ट वॉकर जूनियर का निधन 'स्टार ट्रेक' के अभिनेता रॉबर्ट वॉकर जूनियर का निधन](https://c.ndtvimg.com/2019-12/bn3soa8g_robert-walker-junior_625x300_07_December_19.jpg?downsize=773:435)
अभिनेता रॉबर्ट वाकर और जेनिफर जॉन्स के बेटे रॉबर्ट वाकर जूनियर (Robert Walker junior) का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वॉकर जूनियर का निधन गुरुवार को हुआ. इसकी पुष्टि उनके परिवार ने टेलीविजन शो 'स्टार ट्रेक' की एक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की.
वाकर जूनियर को साल 1966 में आए 'स्टार ट्रेक' के पहले सीजन में 'चार्ली एक्स' एपिसोड में उनकी क्षणिक भूमिका के लिए ज्यादा याद किया जाएगा. उस एपिसोड का लेखन डी.सी. फोनटाना ने किया था, उनका निधन भी सप्ताह की शुरुआत में हुआ था.
अक्षय कुमार ने आलोचनाओं से परेशान होकर भारतीय पासपोर्ट के लिए किया अप्लाई, बोले- बहुत दुख होता था...
उनका जन्म न्यूयॉर्क के क्वींस में साल 1940 में हुआ था. तब उनके पिता एक अभिनेता के तौर पर खुद को स्थापित करने में लगे थे. वाकर जूनियर को आखिरी बार पर्दे पर साल 2018 में 'बियॉन्ड द डार्कनेस' में देखा गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं