विदेशों के साथ ही देसी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने वाली फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि जेंडाया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. दोनों की ही केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. जितनी ये शानदार फिल्म है उतना ही फिल्म का दमदार कलेक्शन आया है. सोर्स के मुताबिक फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
इस दिन इतनी रही कमाई
- गुरुवार - 32.67 रुपये
- शुक्रवार - 20.37 करोड़ रुपये
- शनिवार - 26.10 करोड़ रुपये
- रविवार - 29.23 करोड़ रुपये
- सोमवार - 12.10 करोड़ रुपये
- मंगवार - 10.4 करोड़ रुपये
- बुधवार - 8.7 करोड़ रुपये
- बृहस्पतिवार - 8.5 करोड़ रुपये (अनुमान)
वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की है यानी की फिल्म की टोटल कमाई 153.7 करोड़ रुपये है. फिल्म ने नवें दिन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
#SpiderMan biz is an EYE-OPENER during pandemic era… SUPER-STRONG, double digits on Day 6 as well… Can hit ₹ 200 cr *if* it continues the momentum… Thu 32.67 cr, Fri 20.37 cr, Sat 26.10 cr, Sun 29.23 cr, Mon 12.10 cr, Tue 10.40 cr. Total: ₹ 130.87 cr Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/aLKV7TPbbF
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2021
स्पाइडर-मैन फिल्म के लेकर आर्दश कहते हैं- महामारी के दौर में भी फिल्म का प्रदर्शन देखने लायक था. स्पाइडरमैन बिज़ एक आई ओपनर है. सुपर-स्ट्रॉन्ग, छठे दिन भी दोहरे आंकड़े ₹ 200 करोड़ हिट कर सकता है अगर यह गति जारी रखता है. गुरु 32.67 करोड़, शुक्र 20.37 करोड़, शनि 26.10 करोड़, सूर्य 29.23 करोड़, सोम 12.10 करोड़, मंगल 10.40 करोड़। कुल: ₹ 130.87 करोड़ नेट बीओसी #India biz, ”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं