विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 04, 2019

Spider-Man Far from Home Movie Review: शानदार एक्शन और जानदार टॉम हॉलैंड की फिल्म है 'स्पाइडर-मैन'

Spider-Man Far from Home Movie Review: 'स्पाइडर-मैन (Spider-Man)' बॉक्स ऑफिस पर हंगामा बरपाने के लिए आ गया है. मारवल कॉमिक्स के दीवानों के लिए स्पाइडर-मैन एक्शन की मजेदार डोज के साथ लौटा है.

Read Time: 4 mins
Spider-Man Far from Home Movie Review: शानदार एक्शन और जानदार टॉम हॉलैंड की फिल्म है 'स्पाइडर-मैन'
मजेदार फिल्म है 'स्पाइडर-मैनः फार फ्रॉम होम (Spider-Man: Far from Home)'
नई दिल्ली:

Spider-Man Far from Home Movie Review: 'स्पाइडर-मैन (Spider-Man)' बॉक्स ऑफिस पर हंगामा बरपाने के लिए आ गया है. मारवल कॉमिक्स के दीवानों के लिए स्पाइडर-मैन एक्शन की मजेदार डोज के साथ लौटा है. 'एवेंजर्स एडंगेम' में कई सुपरहीरो का अंत हो चुका है, और 'स्पाइडर-मैनः फार फ्रॉम होम (Spider-Man: Far from Home)' की शुरुआत इसी के साथ होती है. इस तरह फिल्म की शुरुआत में ही मारवल के फैन्स को समझ आ जाएगा कि उन्होंने अवेंजर्स एंडगेम में किन सुपरहीरो को खोया है. लेकिन स्पाइडर-मैन सीरीज की खासियत इसकी कहानी रहती है, जिसमें स्पाइडी अपने हल्के-फुल्के अंदाज के साथ विलेन का खात्मा करता है. फिर इस बार स्पाइडर-मैन छुट्टियों पर निकला है, और एवेंजर्स भी नहीं हैं, ऐसे में निक फ्यूरी को उसकी मदद चाहिए ही होगी. कमाल के ग्राफिक्स, जोरदार प्लॉट और मजेदार स्पाइडर-मैन की वजह से 'स्पाइडर-मैनः फार फ्रॉम होम (Spider-Man: Far from Home)' शानदार फिल्म बन पड़ी है. 

'Kabir Singh' Box Office Collection Day 13: शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' का तूफान जारी, किया इतना कलेक्शन

'स्पाइडर-मैनः फार फ्रॉम होम (Spider-Man: Far from Home)' की कहानी टॉम हॉलैंड यानी स्पाइडर-मैन के यूरोप पर छुट्टियों पर निकलने से होती है. स्पाइडर-मैन वेनिस छुट्टियों पर जाता है और उसका इरादा वहां अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का है. लेकिन स्पाइडर-मैन की जिंदगी आसान नहीं है. वेनिस में निक फ्यूरी स्पाइडी का इंतजार कर रहा होता है. इस तरह वेनिस के हसीन नजारे स्पाइडर-मैन के लिए दुःस्वप्न में तब्दील हो जाते हैं. लेकिन इस बार खतरों से निबटने के लिए स्पाइडर-मैन का साथ मिस्टिरियो देगा. फिल्म में स्पाइडर-मैन  सुपरहीरो के साथ ही एक आम आदमी की तरह भी नजर आता है. एक्शन सीन इतनी खूबसूरती के साथ तैयार किए गए हैं, देखकर मजा ही आ जाता है. फिर स्पाइडर-मैन को एक जगह से दूसरी जगह अपने जालों पर जाते देखना तो बचपन से पसंदीदा शगल रहा ही है.

Bigg Boss 13: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खोला राज, कहा- बिग बॉस में जाना भी चाहूं तो सलमान खान जाने नहीं देंगे...

'स्पाइडर-मैनः फार फ्रॉम होम (Spider-Man: Far from Home)' में एक्टिंग की बात करें तो फिल्म इस मोर्चे पर भी अव्वल है. छोटा और प्यारा-सा स्पाइडर-मैन. टॉम हॉलैंड को स्पाइडर-मैन के किरदार में देखना बहुत ही मजेदार है. टॉम हॉलैंड ने इस कैरेक्टर में एक नई तरह की जान डाली है. उनका अंदाज हंसाता भी है और जब वे दुश्मन से टकराते हैं तो किन्हीं मायनों में कम नहीं होते हैं. निक फ्यूरी तो मारवल कॉमिक्स यूनिवर्स की जान हैं ही. सैमुअल जैक्सन एक बार फिर किरदार में जमे हैं. वहीं जेक ग्लिनहाल का मिस्टिरियो अवतार भी बढ़िया है. इस तरह फिल्म मारवल फैन्स के लिए फिल्म मस्ट वॉच है और स्पाइडर-मैन सीरीज की शानदार फिल्मों से एक है.

रेटिंगः 4/5 स्टार

डायरेक्टरः जॉन वाट्स

कलाकारः टॉम हॉलैंड, जेंदाया जेक ग्लिनहाल, सैमुअल एल. जैक्सन और मैरिसा टोमेई

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भारत में फ्लॉप लेकिन दुनियाभर में कमा बैठी 10 हजार करोड़, एक्टर्स का गुस्सा झेलने वाली फिल्म का बजट सुन कहेंगे- इसकी क्या जरुरत थी
Spider-Man Far from Home Movie Review: शानदार एक्शन और जानदार टॉम हॉलैंड की फिल्म है 'स्पाइडर-मैन'
यह लड़की आज है 98 अरब रुपये की है मालकिन, कर चुकी हैं 3 शादियां, एक में 72 दिन बाद ही हो गया था तलाक- पहचाना क्या
Next Article
यह लड़की आज है 98 अरब रुपये की है मालकिन, कर चुकी हैं 3 शादियां, एक में 72 दिन बाद ही हो गया था तलाक- पहचाना क्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;