विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2019

फॉर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर रहीं यह हॉलीवुड एक्ट्रेस, सालाना कमाती हैं इतने रुपये, देखें पूरी लिस्ट

फॉर्ब्स (Forbes) ने एक्टर के बाद अब दुनिया की 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर हॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) हैं.

फॉर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर रहीं यह हॉलीवुड एक्ट्रेस, सालाना कमाती हैं इतने रुपये, देखें पूरी लिस्ट
एक बार फिर स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) फॉर्ब्स लिस्ट में पहले पायदान पर रहीं
नई दिल्ली:

फॉर्ब्स (Forbes) ने एक्टर के बाद अब दुनिया की 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में जहां पहले नंबर पर हॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) हैं तो वहीं आखिरी 10वें पायदान पर भी अमेरिकन एक्टर्से एलेन पोंपो मौजूद हैं. लेकिन, फॉर्ब्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में एक भी भारतीय एक्ट्रेस अपनी जगह नहीं बना पाई हैं. स्कार्लेट जोहानसन (Scarlett Johansson) की बात करें तो वह लगातार दूसरी बार फॉर्ब्स की लिस्ट में पहले स्थान पर रही हैं. लिस्ट के मुताबिक स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) की सालाना कमाई 56 मिलियन डॉलर यानी करीब 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. 

यात्री कर लें सलमान खान के साथ शो के सफर की तैयारी, धमाल मचाने के लिए तैयार है इसकी गाड़ी

रैंकएक्ट्रेससालाना कमाई
1.स्कारलेट जोहानसन56 मिलियन डॉलर (करीब 400 करोड़ रुपए) 
2.सोफिया वरगारा41.1 मिलियन डॉलर (करीब 294 करोड़ रुपए) 
3.रीज विदरस्पून 35 मिलियन डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपए) 
4.निकोल किडमन34 मिलियन डॉलर (करीब 243 करोड़ रुपए) 
5.जेनिफर एनिस्टन28 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपए) 
6.कैली कूको25 मिलियन डॉलर (करीब 179 करोड़ रुपए) 
7.एलिजाबेथ मॉस24 मिलियन डॉलर (करीब 172 करोड़ रुपए) 
8.मर्गोट रॉबी23.5 मिलियन डॉलर (करीब 168 करोड़ रुपए) 
9.चार्लीज़ थेरोन23 मिलियन डॉलर (करीब 164 करोड़ रुपए) 
10.एलेन पोम्पो22 मिलियन डॉलर (करीब 157 करोड़ रुपए) 

हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) साल 2018 में भी पहले नंबर थीं. उस लिस्ट के अनुसार स्कारलेट जोहानसन की सलाना कमाई 40.5 मिलियन डॉलर यानी 259 करोड़ रुपये थी. इन आंकड़ों के हिसाब से स्कारलेट जोहानसन की कमाई साल 2018 के मुकाबले करीब 141 करोड़ रुपये बढ़ी है. बता दें कि स्कारलेट जोहानसन ने आखिरी बार फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' में दिखाई दी थीं. खास बात तो यह है कि हॉलीवुड की यह फिल्म भी 2796 मिलियन डॉलर (19994 करोड़ रुपये) के साथ कमाई करते हुए दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी है. 

आमिर खान की पीठ पर चढ़कर बेटे आजाद फोड़ी मटकी, देखें Cute Video

A post shared by Scarlett Johansson | 8.5k (@scrlttjohansson) on

स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) ने छोटी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था. करियर की शुरुआत में वह बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस 'ऑफ ब्रॉडवे' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म के बाद वह 'मैनी एंड लो', 'द हॉर्स व्हिस्पर', 'घोस्ट वर्ल्ड' और 'अ लव सॉन्ग फॉर बॉबी लॉन्ग' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इन सबके अलाावा स्कारलेट जोहानसन ने 'कैप्टन अमेरिका' और 'एवेंजर्स' जैसी दमदार सीरीज में भी अपनी भूमिका अदा की है.

 ..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com