प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बेशक भारत में एंट्री मार चुकी हैं, लेकिन भारत आने से पहले वह एक ऐसा धमाल कर चुकी थीं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायर हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा जोनास ब्रदर्स (Jonas Brothers) के लेटेस्ट सॉन्ग 'What A Man Gotta Do' में पति निक जोनास के साथ धमाकेदार अंदाज में नजर आ रही हैं. जोनास ब्रदर्स के सॉन्ग का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, और यह वीडियो खूब देखा भी जा रहा है. जोनास ब्रदर्स के वीडियो में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं और निक जोनास (Nick Jonas) उनका शानदार साथ भी दे रहे हैं.
जोनास ब्रदर्स (Jonas Brothers) के लेटेस्ट सॉन्ग 'What A Man Gotta Do' में तीनो जोनास भाई निक जोनास, केविन जोनास और जो जोनास नजर आ रहे हैं तो उन्हीं के साथ तीनों भाइयों की पत्नियां भी इसमें नजर आ रही हैं. यानी निक-प्रियंका, केविन-डेनियल और जो-सोफी नजर आ रहे हैं. इस तरह इस फैमिली ने मिलकर दिलचस्प वीडियो बनाया है और अपने फैन्स के लिए धमाकेदार मसाला लेकर आए हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हैं, और उन्होंने लगभग 55 से अधिक फिल्मों में काम किया है. प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी अभिनय की शुरुआत हिट सीरीज 'क्वांटिको' से की, जो एबीसी पर तीन सीजल के लिए प्रसारित हुई. 'क्वांटिको' में आने के बाद प्रियंका चोपड़ा पहली भारतीय एक्टर बनीं जिन्होंने अमेरिकी सीरीज में लीड रोल किया, इसी रोल की वजह से उन्हें 2016 में पीपल्स चॉयस अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 2016 में प्रियंका चोपड़ा टाइम मैग्जीन के कवर पर आई थीं, और वह 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली की लिस्ट में शामिल थीं. 2018 में उन्हें फोर्ब्स की दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की फेहरिस्त में भी शामिल किया गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं