Pawn Stars में 'द ओल्ड मैन' के नाम से मशहूर हुए रिचर्ड हैरिसन
नई दिल्ली:
हिस्ट्री चैनल के पॉपुलर शो 'पॉन स्टार्स' के 'ओल्ड मैन' रिचर्ड हैरिसन का 77 की उम्र में निधन हुआ. पूर्व नेवी ऑफिसर रहे रिचर्ड हैरिसन ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली. रिचर्ड के बेटे रिक हैरिसन ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. रिक जो खुद 'पॉन स्टार्स' का अहम भाग हैं, उन्होंने लिखा, "वो मेरे हीरो थे और मैं किस्मत वाला हूं कि ओल्ड मैन मेरे पिता थे."
एक अन्य पोस्ट में रिक ने बताया कि उनके पिता पार्किंसंस बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद दुनिया से अलविदा कह गए.
मालूम हो कि, रिचर्ड ने अस्सी के दशक में वेगास में गोल्ड एंड सिल्वर पॉन शॉप खोली थी. उनके बेटे रिक भी उनके साथ थे. इनपर जब प्रॉड्यूसर्स की नजर पड़ी तो उन्होंने इनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर एक शो ही बना दिया. टीवी शो 'पॉन स्टार' साल 2009 में प्रसारित हुआ था, जो काफी पॉपुलर हुआ. शो में रिचर्ड नौ सेना से जुड़ी अपनी यादें अक्सर साझा किया करते थे. इस शो में उनके बेटे और पोते भी दिखाई देते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
एक अन्य पोस्ट में रिक ने बताया कि उनके पिता पार्किंसंस बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद दुनिया से अलविदा कह गए.
मालूम हो कि, रिचर्ड ने अस्सी के दशक में वेगास में गोल्ड एंड सिल्वर पॉन शॉप खोली थी. उनके बेटे रिक भी उनके साथ थे. इनपर जब प्रॉड्यूसर्स की नजर पड़ी तो उन्होंने इनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर एक शो ही बना दिया. टीवी शो 'पॉन स्टार' साल 2009 में प्रसारित हुआ था, जो काफी पॉपुलर हुआ. शो में रिचर्ड नौ सेना से जुड़ी अपनी यादें अक्सर साझा किया करते थे. इस शो में उनके बेटे और पोते भी दिखाई देते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं