विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2018

चीन की सबसे महंगी फिल्म बुरी तरह से पिटी, इतने करोड़ डॉलर में बनी है 'असुरा'

चीन की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म 'असुरा' को निराशाजनक शुरुआत के बाद सिनेमाघरों से हटा दिया गया है.

चीन की सबसे महंगी फिल्म बुरी तरह से पिटी, इतने करोड़ डॉलर में बनी है 'असुरा'
चीन की सबसे महंगी फिल्म Asura
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन की सबसे महंगी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप
75 करोड़ युआन में बनी
नई दिल्ली: चीन की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म 'असुरा' को निराशाजनक शुरुआत के बाद सिनेमाघरों से हटा दिया गया है. 'बीबीसी' की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, 75 करोड़ युआन (11.2 करोड़ डालर) की लागत से बनी फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में पांच करोड़ युआन से भी कम की कमाई की. बौद्ध पौराणिक कथा पर कुछ हद तक आधारित फिल्म एक चरवाहे द्वारा पौराणिक स्वर्गीय साम्राज्य को हमले से बचाने की कहानी के इदर्गिद घूमती है. 

जेसिका सिम्पसन ने खोला पति से जुड़ा राज, बोलीं- वह चाहते हैं मैं हमेशा जवान...

देखें ट्रेलर-


फिल्म के निर्माता इस फिल्म पर दोबारा काम कर और इसमें सुधार कर फिर से रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं. फिल्म अगर दूसरी बार भी अच्छा कारोबार नहीं करती है तो 10.5 करोड़ डालर के नुकसान के साथ यह फिल्म सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी असफल फिल्मों में शामिल हो जाएगी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: