22 वर्षीय नूर अलफल्ला फिल्म निर्माता हैं.
लंदन:
कहती हैं प्यार अंधा होता है और इनमें उम्र के फासले कहीं नजर नहीं आते. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड में 10-20 साल का अंतर तो आम बात है. लेकिन एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें कपल्स की उम्र 10-20-30 नहीं बल्कि 52 साल का अंतर है. दिग्गज ब्रिटिश गायक मिक जैगर कथित रूप से 22 वर्षीय फिल्म प्रोड्यूसर नूर अलफल्ला के साथ रिलेशनशिप में हैं. वेबसाइट 'द सन डॉट कॉ डॉट यूके' ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि जैगर (74) उस समय अलफल्ला के साथ कई बार डेट पर गए थे, जब वह इस महीने की शुरुआत में अपने बैंड रोलिंग स्टोन के 'नो फिल्टर' टूर के दौरान पेरिस (फ्रांस) में थे.
पढ़ें: इस एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप तो किया समलैंगिक बनने का फैसला
सूत्र ने कहा, "मिक जैगर का अभी भी अपना करिश्माई आकर्षण है, लेकिन बैंड के सदस्य भी उस समय हैरान रह गए जब खूबसूरत और जवान नूर अलफल्ला उनसे मिलने पेरिस पहुंचीं."
पढ़ें: तीन साल की बेटी को लगा वाइन का चस्का, एक्ट्रेस मॉम हुई हैरान
बता दें, जैगर इंग्लैंड के प्रमुख बैंड 'द रोलिंग स्टोन' के सिंगर हैं. बैले डांसर मेलैनी हैमरीक के साथ अलगाव के बाद से अकेले हैं.
VIDEO: प्ले देखने पहुंचे ऋतिक रोशन और सुजैन खान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: इस एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप तो किया समलैंगिक बनने का फैसला
सूत्र ने कहा, "मिक जैगर का अभी भी अपना करिश्माई आकर्षण है, लेकिन बैंड के सदस्य भी उस समय हैरान रह गए जब खूबसूरत और जवान नूर अलफल्ला उनसे मिलने पेरिस पहुंचीं."
पढ़ें: तीन साल की बेटी को लगा वाइन का चस्का, एक्ट्रेस मॉम हुई हैरान
बता दें, जैगर इंग्लैंड के प्रमुख बैंड 'द रोलिंग स्टोन' के सिंगर हैं. बैले डांसर मेलैनी हैमरीक के साथ अलगाव के बाद से अकेले हैं.
VIDEO: प्ले देखने पहुंचे ऋतिक रोशन और सुजैन खान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं