अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा (Lady Gaga) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लेडी गागा कैलिफोर्निया में पिंक कलर के बूट में कैट वॉक करते हुए वैलेट बॉक्स में वोट डालते हुए दिख रही हैं. सिंगर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- बैलट ड्रॉप ऑफ रियलिटी. लेडी गागा (Lady Gaga) जिस लुक में वोट डालने पहुंची थी वह देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यह बिल्कुल गर्मी के दिनों का क्वारंटाइन लुक है.
इस वायरल वीडियो में लेडी गागा (Lady Gaga) के लुक की बात करें तो उनकी जितनी तारीफ कि जाए कम है. लेडी गागा ने ग्रे कलर की क्रोमेटिका स्वेटशर्ट पहन रखी थी. साथ ही मास्क लगाया हुआ था. लेकिन इस वीडियो में एक चीज जो सबसे खास थी लेडी गागा का पिंक कलर का बूट. लेडी गागा ने 7 इंच के हाई हिल्स पहन रखे थे जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. सिर्फ इतना ही नहीं जिस तरीके से बहुत ही आराम से लेडी गागा हाई हील्स में कैट वॉक करते हुए वोट डालने आईं थी उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि साधारण सी चीज को भी खास बनाना उन्हें आता है.
इस वी़डियो में आप देख सकते हैं कि लेडी गागा बेहद स्टाइलिश अंदाज में अपनी कार से निकलती हैं और बैलेट बॉक्स में वोट डालती हैं और फिर बॉक्स के पास खड़े होकर पोज भी देती हैं. वैसे तो लेडी गागा हर वक्त स्टाइलिश अंदाज में नजर आती हैं लेकिन वोट डालते वक्त उनका यह अंदाज फैंस को काफी अच्छा लग रहा है और वह इस वीडियो पर खूब कमेंट और लाइक्स भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि लेडी गागा के इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं