
वर्साचे फैशन शो में कान्ये वेस्ट ने उठाई ये ज्वेलरी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चोरी करते हुए पकड़े गए कान्ये
पत्नी किम ने रिकॉर्ड किया वीडियो
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सलमान खान ने दीपिका-प्रियंका नहीं बल्कि इनकी शादी में किया डांस, Video जमकर हो रहा वायरल
किम ने इस दौरान डोनाटेला वर्सासे की सिल्वर रंग की मिनी ड्रेस पहन रखी थी जबकि कान्ये ने नेवी रंग का कोट और ट्रैकसूट पैंट पहनी थी. किम ने हालांकि अभी तक खुलासा नहीं किया है कि उनके पति ने ईयररिंग वापस किया या नहीं. टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कार्दशियां को भारतीय परिधान और आभूषण बहुत पसंद हैं और वह अपने रियलिटी शो 'कीपिंग अप विद द कार्दशियांस' के साथ भारत आने की उम्मीद करती हैं.
Zero ISSAQBAAZI Song: सलमान खान ने गले में 'गमछा' डालकर शाहरुख खान संग यूं लगाए ठुमके, देखें ये Video सॉन्ग
किम ने अपने शो के जरिए कहा था कि ''मैं हमेशा सोचती थीं कि मैं केवल अपने परिधान संग्रह तक सीमित नहीं रहूंगी और कभी नहीं सोचा था कि स्टार बन जाऊंगी. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता था कि यह (शो) एक या दो सीजन से आगे जाएगा और जब चीजें हो रही थीं, मेरी मां (क्रिस जेनर) और मैं बहुत उत्साहित थे. हमें यह भी नहीं पता था कि हम क्या शुरू कर रहे थे, लेकिन हमें पता था कि हम यह कर रहे हैं. हमने निश्चित रूप से गलतियां कीं. लेकिन इसने मेरी एक सौंदर्य ब्रांड को लॉन्च करने में मदद की.''
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं