विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

Jennifer Lopez के डांस रिहर्सल वीडियो की इंटरनेट पर धूम, नागिन की तरह झूमती दिखीं JLO

जेनिफर लोपेज (JLO) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया हैं, जो अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी शूटिंग अगले दिन करनी है. लेकिन उसके बाद भी जेनिफर लोपेज एक दिन पहले ही अपने डांस मूव्स को परफेक्ट बनाने में लगी है.

Jennifer Lopez के डांस रिहर्सल वीडियो की इंटरनेट पर धूम, नागिन की तरह झूमती दिखीं JLO
JLO का डांस रिहर्सल वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (JLO) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपनी एक्टिंग और आवाज के दम पर लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली जेनिफर लोपेज के सक्सेस के बारे तो सब जानते है. लेकिन क्या आपको पता है कि इतनी शोहरत पाने के बाद भी जेनिफर लोपेज अपने आने वाले हर प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत करती है. वे किसी भी काम को कल पर नहीं छोड़ती है. जैसे ही जेनिफर को टाइम मिलता है वे ट्रेनिंग सेशन शुरु कर देती है. जिसकी मिसाल उनका डांस रिहर्सल का वीडियो है. 

JLO ने शेयर किया वीडियो

दरअसल जेनिफर लोपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी शूटिंग अगले दिन करनी है. लेकिन उसके बाद भी जेनिफर लोपेज एक दिन पहले ही अपने डांस मूव्स को परफेक्ट बनाने में लगी है. इस वीडियो के साथ जेनिफर ने कैप्शन में लिखा, 'कई बार लोगों को मैं क्रेजी लगती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं, कि अगले दिन शूट होने वाला वीडियो परफेक्ट हो. मुझे आज रात स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करनी है, और कल वीडियो शूट करना है, तो हमने आज ही डांस मूव्स की रिहर्सल की. क्यों सही किया न.'

51 की उम्र में भी कमाल की फिटनेस

51 साल की हो चुकी जेनिफर लोपेज आज भी अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देती है. यहीं कारण है कि जेनिफर लोपेज (JLO) के गाने रिलीज के साथ ही ट्रेंड करने लग जाते है. हाल ही खबर उड़ी थी कि जेनिफर लोपेज ने बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराया है, जिसको लेकर लोपेज ने उन्हें ट्रोल करने वाले यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा था कि “ज्यादा समय अपने मन को पॉजिटिव और दयालु बनाने में लगाएं, ऐसी कोशिश मत करो, जिससे दूसरे को नीचे लाया जाता हो, ये ही आपको सुन्दर बनाएगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jennifer Lopez, जेनिफर लोपेज, JLO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com