फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक ल्यूक बेसन (Luc Besson) ने एक युवा अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म करने और उन्हें ड्रग देने की बात से पूरी तरह से इंकार किया है. हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, साल 2018 में बेल्जियम-डच अभिनेत्री सैंड वैन रॉय द्वारा उन पर लगाए गए रेप के दावों के मद्देनजर अपने बचाव में ल्यूक ने मंगलवार को एक शो के दौरान अपनी सफाई पेश की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी किसी महिला के साथ दुष्कर्म नहीं किया है.
न्यूज चैनल बीएफएमटीवी के साथ एक इंटरव्यू में ल्यूक बेसन (Luc Besson) ने कहा, 'शुरुआत से लेकर आखिर तक यह एक झूठ है. मैंने उस महिला के साथ रेप नहीं किया है. मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी महिला का दुष्कर्म नहीं किया है.' इस बात को बताते हुए ल्यूक की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी महिला पर हाथ नहीं उठाया है. किसी महिला को कभी धमकाया नहीं है. कभी भी किसी महिला के साथ शारीरिक या नैतिक रूप से जबरदस्ती नहीं की है. मैंने किसी महिला को ड्रग भी नहीं दिया है.'
बॉलीवुड डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर खोला राज, बोले- भले ही पैंट फट जाए लेकिन...
बता दें कि पेरिस के होटल में हाथापाई होने के बाद वैन रॉय ने ल्यूक बेसन (Luc Besson) पर साल 2018 के मई में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने 2 अक्टूबर और 11 दिसंबर को ल्यूक बेसन से पूछताछ की. हालांकि, पुलिस ने इस साल फरवरी में ही केस की छानबीच बीच में छोड़ दी थी. लेकिन वैन रॉय ने फिर से जांच शुरू करवाने के लिए एक न्यायिक अपील दायर की, जिसका फैसला उनके पक्ष में आया.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं