फिल्म 'फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ ग्रीनडेवल्ड' का एक सीन
नई दिल्ली:
'फैंटास्टिक बीस्ट्स' के सीक्वल का ट्रेलर जारी हो गया है, जो 'हैरी पॉटर' के प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है. अभिनेता जूड, लॉ होग्वर्ट्स स्कूल के हेडमास्टर ऐल्बस डम्बल्डोर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि एडी रेडमैन आकर्षक न्यूट स्कैमंडर के रूप में लौट रहे हैं. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' की खबर के मुताबिक, वार्नर ब्रदर्स ने मंगलवार रात 'फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ ग्रीनडेवल्ड' का ट्रेलर जारी कर हैरी पॉटर के प्रशंसकों का दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Black Hogwarts, जानें हैरी पॉटर से क्यों जुड़ा है मामला
देखें ट्रेलर-
उन्होंने 'फैंटास्टिक बीस्ट्स' की दोनों फिल्मों की पटकथाएं लिखी हैं. 'फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ ग्रीनडेवल्ड' इसी साल नवंबर में रिलीज होगी. अभी तक इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद हैरी पॉटर के फैन्स काफी खुश हुए.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Black Hogwarts, जानें हैरी पॉटर से क्यों जुड़ा है मामला
देखें ट्रेलर-
उन्होंने 'फैंटास्टिक बीस्ट्स' की दोनों फिल्मों की पटकथाएं लिखी हैं. 'फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ ग्रीनडेवल्ड' इसी साल नवंबर में रिलीज होगी. अभी तक इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद हैरी पॉटर के फैन्स काफी खुश हुए.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं