
Bumblebee का एक सीन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बम्बलबी' का ट्रेलर रिलीज
रोबोट के शक्ल में दिखेगी कार
इसी साल होगी रिलीज
दुष्कर्म मामले में ये हॉलीवुड प्रोड्यूसर कर सकता है सरेंडर, ऐसे हुआ खुलासा
बम्बलबी काफी फ्रैंडली, ईमानदार और हीरो जैसा दिखने वाला ऑटोबोट है. इस फिल्म में जॉन सीना भी आर्मी ऑफिसर के यूनिफॉर्म में दिखाई देंगे. उनका रोल एजेंट बर्न्स का होगा. इस फिल्म को ट्रेविस नाइट डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में पमेला एल्डन, स्टेफेन सेनेडर, जॉर्ज लेंडबर्ग जूनियर जैसे कई कलाकार भी हैं. यह फिल्म इसी साल के अंत में 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर-
'बम्बलबी' एक पैरामाउंट पिक्चर्स फिल्म है, जोकि इंडिय में वियाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा. 'ट्रांसफार्मर' की पहले तीन सीरीज फिल्म भी कुछ ऐसी थी, जिसे दुनियाभर के दर्शकों ने खूब वाहवाही की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं