विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2020

BTS on NDTV: भारत आना चाहता है BTS, बोले- हम अपने फैन्स को भारत में मिलना चाहते हैं...

Exclusive BTS on NDTV: साउथ कोरिया के बॉय बैंड बीटीएस ने इंडियन आर्मी यानी उनके फैंस के बारे में भी बातचीत की और उनका धन्यवाद कहा. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम जानते हैं कि भारत में हमारे कई फैंस हमें बहुत प्यार और हमारा समर्थन करते हैं.

BTS on NDTV: भारत आना चाहता है BTS, बोले- हम अपने फैन्स को भारत में मिलना चाहते हैं...
नई दिल्ली:

BTS on NDTV: विश्व के सबसे ज्यादा पॉपुलर बॉय बैंड बीटीएस ने एनडीटी (NDTV) से खास बातचीत की और अपने फैन्स से लेकर अपनी सॉन्ग्स तक के बारे में कई तरह की जानकारियां भी दीं. साउथ कोरिया के बॉय बैंड बीटीएस (BTS) ने इंडियन आर्मी यानी उनके फैंस के बारे में भी बातचीत की और उनका धन्यवाद कहा. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम जानते हैं कि भारत में हमारे कई फैंस हमें बहुत प्यार और हमारा समर्थन करते हैं. हमारे गानों के सुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमें लगता है कि हम भाषाओं से जुड़ी बाधाओं को तोड़ते हुए संगीत के जरिए एक-दूसरे से बहुत गहराई से जुड़ते हैं. हालांकि, इस क्षण हम एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन हम आप लोगों से कहना चाहते हैं हम आपके बहुत आभारी हैं.

बीटीएस (BTS) से इंटरव्यू के दौरान भारत में उनसे कॉन्सर्ट को लेकर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि भारत में उनके फैंस कब उनका कॉन्सर्ट देख सकते हैं और उनके संगीत को एंजॉय कर सकते हैं. इसपर उन्होंने कहा,'हम भारत में अपने फैन्स से मिलना चाहते हैं और अपनी परफॉर्मेंस दिखना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि वह दिन भी जल्दी जाएगा, जब यह इस महामारी का अंत हो जाएगा.'

बीटीएस (BTS) ने इंटरव्यू के दौरान अपने ऑनलाइन कॉन्सर्ट के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह कैसे इंटरनेट के द्वारा इस महामारी के दौर में भी अपने फैंस से जुड़ पाए. उन्होंने कहा, 'हमारे फैंस ही हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं. हम यहां केवल उन्हीं की वजह से हैं. इस कॉन्सर्ट के जरिए हम अपने फैंस से स्क्रीन के जरिए जुड़ पाए और उनकी आवाजें भी सुन पाए. यह काफी लंबा वक्त था, जब हमने उन्हें आखिरी बार देखा था और यह हमारे लिए बहुत ही भावुक पल भी था. हम उन फैंस के भी शुक्रगुजार हैं, जो हमसे जुड़े और जिन्होंने हमारा कॉन्सर्ट एंजॉय किया. तकनीक के जरिए ही हम अपने बीच की दूरियां मिटा पाए और इससे ही हमने अपने कॉन्सर्ट को सफल बनाया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com