
हॉरर फिल्म 'इट'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टीफन किंग के नॉवेल पर आधारित है
दस दिन में कमाए 2,300 करोड़ रु. से ज्यादा
खूनी जोकर की है कहानी
यह भी पढ़ेंः 'रंगून' के बाद फ्लॉप हुई कंगना रनोट की 'सिमरन', फरहान अख्तर का जादू भी पड़ा फीका
यह भी पढ़ेंः सुर्खियों में रहने वाले इन स्टार किड्स के बारे में कितना जानते हैं आप...
‘इट’ की कहानी मैन के डेरी शहर की है. यहां के बच्चे को एक शैतान नजर आता है, और फिर उनके साथ खौफ का खेल शुरू हो जाता है. यह डर पेनीवाइज नाम के शैतान जोकर का है, जिसका अतीत खून खराबे भरा रहा है. ‘इट’ राइटर स्टीफन किंग के नॉवेल पर आधारित है. फिल्म 224 करोड़ रु. (3.50 करोड़ डॉलर) के बजट से बनी है. ‘इट’ को एंडी मुशिएती ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले एंडी ने 2013 में ‘ममा’ फिल्म बनाई थी और इस हॉरर फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था. स्टीफन ने फिल्म रिलीज से पहले कहा था, “यह फिल्म आपको कुछ अलग एहसास कराएगी और हर लेवल पर आपको देखकर मजा आएगा.” फिल्म की कमाई को देखते हुए उनकी बात सच निकल गई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)