Avengers Endgame Box Office Collection Day 2: 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने दुनिया के साथ-साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस (Avengers Endgame Box Office Collection) पर जहां नेट कलेक्शन के रूप में 53.10 करोड़ की कमाई की तो इसका ग्रोस कलेक्शन 63.21 करोड़ रहा. इस बाात की जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी. सूत्रों के मुताबिक, 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने दूसरे दिन भी धमाकेदार कमाई कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. फिल्म का दसरे दिन का नेट कलेक्शन जहां 51.40 करोड़ रहा तो इसका ग्रोस कलेक्शन करीब 58 करोड़ रहा. इस लिहाज से 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने दो दिन बाद भारतीय बॉक्स ऑफस पर 104 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि इसका ग्रोस कलेक्शन 124 करोड़ रहा है. कुल मिलाकर इस फिल्म ने दुनियाभर में धमाका कर दिया है.
#AvengersEndgame is rewriting record books... Puts up a HISTORIC total on Day 2... Eyes ₹ 150 cr+ weekend... No biggie from *Hindi* film industry has achieved the target so far... Fri 53.10 cr, Sat 51.40 cr. Total: ₹ 104.50 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 124.40 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2019
'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस (Avengers Endgame Box Office Collection) पर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को लेकर यह भी खबर आ रही है कि फिल्म ने चीन में अबतक 300 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त क्रेज है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड इससे पहले आमिर खान (Aamir Khan) की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' (Thugs of Hindostan) का था. आमिर खान (Aamir Khan) इस फिल्म ने बाहुबली के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' (Thugs of Hindostan) भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा कलेक्शन करने में सफल रही थी.
नोरा फतेही ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा दिलबर गर्ल का Video
बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को डायरेक्टर जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain Ameria), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor), स्कारलेट योहानसन (Black Widow), जेरेमी रेनर (Hawk Eye), पॉल रूड (Ant Man), ब्री लार्सन (Captain America), और जोश ब्रोलिन (Thanos) लीड रोल में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं