Hockey World Cup: ओडिशा CM ने टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के लिए किया इतने लाख के इनाम का ऐलान

यह घोषणा हॉकी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के शुरूआती मैच से पहले की गई जिसमें भारतीय टीम (India vs Spain) स्पेन के खिलाफ राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में अपना अभियान शुरू करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Hockey Team

Hockey World Cup: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) ने शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम में राज्य के दो खिलाड़ियों के लिए 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की. आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी. यह पुरस्कार डिफेंडर और टीम के उप कप्तान अमित रोहिदास (Amit Rohidas) तथा नीलम संजीप सेस (Nilam Sanjeep Xess) के लिए है.

यह घोषणा हॉकी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के शुरूआती मैच से पहले की गई जिसमें भारतीय टीम (India vs Spain) स्पेन के खिलाफ राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में अपना अभियान शुरू करेगी.

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य रोहिदास (Amit Rohidas) 127 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 18 अंतरराष्ट्रीय गोल भी हैं.

नीलम संजीप जेस (Nilam Sanjeep Xess) 30 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उन्होंने पांच गोल दागे हैं.

इससे पहले, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम (Indian Hockey Team) के हर खिलाड़ी एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) ने राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में स्थिति ‘विश्व कप गांव' के उद्घाटन के दौरान ये ऐलान किया था.

पटनायक ने कहा था, “अगर हमारा देश विश्व कप जीतता है तो भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूँ और उम्मीद करता हूं कि वे चैंपियन बनकर उभरें.”

Hockey World Cup जीतने पर भारतीय खिलाड़ी होंगे मालामाल, ओडिशा CM ने किया करोड़ों के इनाम का ऐलान

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में चमकेगी भारत ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Featured Video Of The Day
UP By Election Results: BJP को जबरदस्त बढ़त, 9 में से 6 सीटों पर निकली आगे | Breaking News
Topics mentioned in this article