Zika Virus: जानें कैसे फैलता है जीका वायरल, क्या हैं इसके लक्षण और जोखिम

Zika Virus: जीका वायरस एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलती है. इस समय बरसात में खूब सारे मच्छर पनप रहे हैं. ऐसे में जीका वायरस से बचाव बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

बरसात के दिनों में जगह-जगह पानी भरे होने से मच्छर तेजी से पनपने लगते हैं और इससे मच्छर जनित कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इन दिनों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया का खतरा वैसे ही बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में जीका वायरस का खतरा भी लोगों को सताने लगा है. जीका वायरस मच्छरों के द्वारा फैलाया जाने वाला एक गंभीर वायरस है, जो एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से होता है. यहीं मच्छर चिकनगुनिया और डेंगू भी फैलाते हैं. ऐसे में लोगों का सवाल होता है कि जीका वायरस के लक्षण क्या होते हैं और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है, तो लिजिए हम आपको बताते हैं जीका वायरस के बारे में...

क्या है जीका वायरस-What Is Zika Virus?
जीका (ZEE-kuh) वायरस मच्छरों के काटने से लोगों में फैलता है. जीका वायरस से संक्रमित अधिकांश लोगों में सामान्य लक्षण जैसे- हल्का बुखार, दाने और मांसपेशियों में दर्द होता है. लेकिन गंभीर मामलों में, जीका वायरस दिमाग या तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है, जैसे कि गुइलेन-बैरे सिंड्रोम, माइक्रोसेफली आदि. 

Dementia में मददगार है MIND Diet, ब्रेन फंक्शन में सुधार करने के लिए भी फायदेमंद

जीका वायरस के लक्षण- Symptoms Of Zika Virus:
वैसे तो जीका वायरस से संक्रमित 5 में से 4 लोगों में शुरुआत में कोई लक्षण नहीं दिखाई नहीं देते हैं. लेकिन इसके कुछ लक्षण 2 से 14 दिनों के बाद शुरू होते हैं. इसमें निम्न लक्षण शामिल हैं- 

Periods में ब्लोटिंग और Poor Digestion को ठीक करने के लिए खाएं ये 9 Foods, तुरंत मिलेगा आराम

  • हल्का बुखार
  • शरीर पर रैशेज
  • जोड़ों का दर्द (हाथों या पैरों में)
  • लाल आंखें 
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सिरदर्द
  • आंख का दर्द
  • थकान या बेचैनी 
  • पेट में दर्द

जीका वायरस की गंभीर स्थिति-
दिमाग का आकार 
दिमाग का आकार (छोटा या बड़ा होना)
मस्तिष्क क्षति और मस्तिष्क के ऊतकों में कमी

Skin Care Routine: पुरुषों के लिए बेस्ट स्किन केयर रूटीन, इन 5 तरीकों से चमकाएं अपनी त्वचा

आंखों को नुकसान-
जन्म के बाद बहुत अधिक मांसपेशियों की टोन के कारण शरीर के विकास में कमी

जीका वायरस से बचाव- Prevention Of Zika Virus:
फिलहाल जीका वायरस से बचाव के लिए कोई टीका नहीं है, लेकिन आप इसके जोखिम को कम करने के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं. इसमें आप  मच्छरों से प्रभावित क्षेत्रों में जाते हैं, तो एक लंबी बाजू की शर्ट, लंबी पैंट, मोजे और जूते पहनें. घरों में कीटनाशक का प्रयोग करें. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं का ज्यादा ध्यान रखें. घरों के आस-पास टंकी, टायर आदि जगह पानी एकत्रित ना होने दें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR News: Tejashwi के खिलाफ Tej Pratap Yadav की हुंकार | Bihar Politics | Bihar Elections 2025