2024 में लोगों ने सबसे ज्यादा फॉलो किए ये 5 टॉप हेल्थ ट्रेंड्स, डिजिटल डिटॉक्स और स्लीप हेल्थ पर रहा जोर

Year Ender 2024: इस साल यह ट्रेंड्स न केवल फिजिकल हेल्थ बल्कि मेंटल और इमोशनल वेलबीइंग पर भी केंद्रित रहे. आइए जानते हैं 2024 में फॉलो किए गए 5 टॉप हेल्थ ट्रेंड्स के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
2024 में हेल्थ और वेलनेस की ओर ध्यान देने वाले लोगों में कई नए ट्रेंड्स देखने को मिले.

Health Trends 2024: बदलते खानपान और लाइफस्टाइल से होनी वाली दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए बहुत से लोगों ने अपनी हेल्थ को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है. अब ज्यादातर लोग अपनी फिटनेस और हेल्थ के प्रति सजग हो रहे हैं. वर्तमान समय में हेल्दी रहना सिर्फ एक प्राथमिकता नहीं बल्कि एक लाइफस्टाइल बन गया है. 2024 में हेल्थ और वेलनेस की ओर ध्यान देने वाले लोगों में कई नए ट्रेंड्स देखने को मिले. यह ट्रेंड्स न केवल फिजिकल हेल्थ बल्कि मेंटल और इमोशनल वेलबीइंग पर भी केंद्रित रहे. आइए जानते हैं 2024 में फॉलो किए गए 5 टॉप हेल्थ ट्रेंड्स के बारे में.

2024 के 5 टॉप हेल्थ ट्रेंड्स | 5 Top Health Trends For 2024

1. माइंडफुलनेस और मेडिटेशन

2024 में मेंटल हेल्थ के प्रति लोगों की जागरूकता और भी बढ़ गई. माइंडफुलनेस और ध्यान (मेडिटेशन) जैसी तकनीकों को अपनाकर लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में जुटे. माइंडफुलनेस ऐप्स और ऑनलाइन कोर्सेस ने इस ट्रेंड को और आसान बना दिया है.

यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये एक मसाला, इन रोगों से दिला सकता है जल्दी राहत, क्या आप जानते हैं नाम?

Advertisement

2. प्लांट-बेस्ड डाइट की लोकप्रियता

प्लांट-बेस्ड डाइट का चलन इस साल काफी बढ़ा. पर्यावरणीय प्रभाव और स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए लोग मांस और डेयरी प्रोडक्ट्स को कम कर रहे हैं और फल, सब्जियां, दालें और नट्स को अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसे परमानेंट लाइफस्टाइल का हिस्सा भी माना जा रहा है.

Advertisement

3. डिजिटल डिटॉक्स का उभरता ट्रेंड

डिजिटल युग में तकनीक का बहुत ज्यादा उपयोग मानसिक और शारीरिक थकावट का कारण बन रहा है. 2024 में डिजिटल डिटॉक्स का ट्रेंड तेजी से उभरा, जहां लोग एक तय समय के लिए स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल उपकरणों से दूर रहने का निर्णय करने लगे हैं. इस ट्रेंड ने लोगों को तकनीक से ब्रेक लेकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने की प्रेरणा दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या वाकई यूरिक एसिड को सोख लेती है इस चीज की चटनी? जानिए घर पर बनाने का आसान तरीका

Advertisement

4. पर्सनलाइज्ड हेल्थ और फिटनेस प्लान्स

इस साल, एक साइज फिट्स ऑल की सोच को पीछे छोड़ते हुए, लोगों ने पर्सनलाइज्ड हेल्थ प्लान्स को अपनाया. डीएनए बेस्ड डाइट्स, कस्टमाइज्ड फिटनेस रूटीन और व्यक्तिगत वेलनेस कोचिंग की मांग में बढ़ी. इससे लोग अपनी व्यक्तिगत जरूरतों और हेल्थ टारगेट्स के अनुसार अपना प्लान बना सके.

5. स्लीप हेल्थ पर जोर

हेल्दी लाइफस्टाइल में नींद का महत्व अब ज्यादा लोग समझ रहे हैं. 2024 में स्लीप ट्रैकिंग डिवाइस और ऐप्स का उपयोग बढ़ा, जो स्लीप क्वालिटी को मॉनिटर करते हैं. साथ ही लोग अपने स्लीप पैटर्न को सुधारने के लिए बेडटाइम रूटीन और प्राकृतिक स्लीप एड्स को अपनाने लगे.

यह भी पढ़ें: सरसों के तेल में ये काली चीज मिलाकर लगाने से हो सकते हैं बाल काले? सफेद बालों पर नहीं लगानी पड़ेगी मेहंदी

2024 में हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में यह 5 ट्रेंड्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. ये ट्रेंड्स दिखाते हैं कि लोग अब अपनी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के प्रति कितना सजग हो गए हैं.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat का बयान राजद्रोह के समान: राहुल | Rahul Gandhi के 'इंडियन स्टेट' कमेंट पर भड़की BJP