लैवेंडर ऑयल में मिलाकर चेहरे पर लगा लें ये चीज, लटकती स्किन हो जाएगी टाइट, गायब हो जाएंगी झुर्रियां

Skin Tightening Home Remedies: लैवेंडर ऑयल से फेस पर मसाज करने से बल्ड सर्कुलेशन बेहतर बनाए रखता है. इससे स्किन सेल्स को ऑक्सीजन और कई पोषक तत्व मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लैवेंडर के तेल से चेहरे पर मसाज करना झुर्रियों को दूर कर सकता है.

Lavender Oil for Skin: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर दिखने वाले लक्षण किसी को भी नहीं पसंद होते हैं. उम्र के साथ स्किन पर दिखने वाले इन लक्षणों के साथ ही आजकल लोगों की लाइफस्टाइल, पॉल्यूशन, खराब खान-पान भी इन लक्षणों के जल्दी दिखने का एक कारण हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन का खास ख्याल रखें. फेस की स्किन बहुत नाजुक होती है इसलिए इसको खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. वैसे इन लक्षणों को दूर करने और जवां बने रहने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं और स्किन ट्रीटमेंट भी होते हैं, लेकिन ये कुछ ही समय के लिए इनका असर देखने को मिलता है. 

लेकिन अगर आप स्किन केयर को सही से करते हैं तो इन लक्षणों को आने से रोक तो नहीं सकते लेकिन इनके आने में देरी भी कर सकते हैं. अगर आप हर रोज अपने फेस पर मसाज करते हैं तो इससे आपकी स्किन टाइट (how to tighten your skin) बनाए रखने के साथ ही झुर्रियां और फाइन लाइन्स को दूर करने में भी मदद कर सकता है. आज हम आपको लैवेंडर ऑयल से फेस पर मसाज (Lavender oil for skin) करने से होने वाले फायदों के बारे में. इस मसाज से आपके फेस पर टाइटनेस आएगी और रिंकल (wrinkle free home remedies) धीरे-धीरे कम होने लग सकते हैं.

झुर्रियां ( Wrinkles Home Remedies) को कम करने के लिए लैवेंडर ऑयल (Lavender oil for skin) :

लैवेंडर ऑयल से फेस पर मसाज करने से बल्ड सर्कुलेशन बेहतर बनाए रखता है. इससे स्किन सेल्स को ऑक्सीजन और कई पोषक तत्व मिलते हैं जो स्किन को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं और स्किन को हेल्दी बनाए रखती है. इसके साथ ही ये नई स्किन सेल्स को बनाने में भी मदद करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: एंटी-एजिंग तत्वों से भरपूर है ये सब्जी, हर रोज अपनी डाइट में सामिल करने से मिलेंगे अनगिनत फायदे

Advertisement

लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें  (How to use Lavender oil For Skin Tightening ) 

इस तेल को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे अंडे के साथ मिलाकर इसे लगा सकते हैं. इसके लिए अंडे के सफेद भाग को लें और उसको अच्छे से फेंट लें. अब इस सफेद वाले पार्ट में 2-3 लैवेंडर ऑयल की 2-3 बूंदे डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20- 25 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद पेस को गुनगुने पानी से धो लें.

Advertisement

इसके अलावा आप इस तेल से फेस पर मसाज भी कर सकते हैं. इसके लिए लैवेंडर ऑयल को नारियल तेल में मिलाकर रात को सोने से पहले मसाज कर लें. रूटीन में ऐसा करने से आपकी स्किन ढ़ीली होने से बचेगी और झुर्रियां और फाइन लाइन्स को दूर करने में भी मदद मिल सकती है.

Advertisement


 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bulldozer Rolls Over Bottles of Liquor: Vadodara में शराब माफ़िया के ख़िलाफ़ अभियान