World Tuberculosis Day 2023: वजन में कमी और हर वक्त थकान हैं खतरनाक ट्यूबरक्लोसिस यानि टीबी की बीमारी के लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

World Tuberculosis Day: टीबी के लक्षणों की पहचान होना इसलिए जरूरी है ताकि समय रहते सही इलाज से मरीज की जान बच सके और अन्य लोग संक्रमित होने से बच सकें क्योंकि ये बीमारी दूसरों को जल्द ही अपनी चपेट में लेती है. इसलिए पहले ये जानते हैं कि टीबी के आरंभिक लक्षण क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
खतरनाक है टीबी की बीमारी, इसके प्रारंभिक लक्षणों को जानिए.

ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी की बीमारी आमतौर पर फेफड़ों से संबंधित एक संक्रामक बीमारी है जिसके लक्षण देर से नजर आते हैं और जब इनके बारे में सही से पता लगता है तब तक ये गंभीर होकर शरीर के बाकी अंगों पर भी बुरा असर डालते हैं. माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस ( Mycobacterium tuberculosis) नाम के बैक्टीरिया जनित ये बीमारी पीड़ित द्वारा छींकने, खांसने से दूसरों को संक्रमित कर सकती है. कमजोर इम्यूनिटी या पहले से बीमार लोग टीबी की चपेट में जल्दी आते हैं. इसलिए इस बीमारी में इलाज से ज्यादा जरूरी इसके लक्षणों को पहचानना होता है. 

World Tuberculosis Day: क्या टीबी की बीमारी महिलाओं की फर्टिलिटी को कम करती है? जानें बांझपन से कैसे जुड़ी है टीबी

इसके लक्षणों की पहचान होना इसलिए जरूरी है ताकि समय रहते सही इलाज से मरीज की जान बच सके और अन्य लोग संक्रमित होने से बच सकें क्योंकि ये बीमारी दूसरों को जल्द ही अपनी चपेट में लेती है. इसलिए पहले ये जानते हैं कि टीबी के प्रारंभिक लक्षण क्या है और इन्हें  कैसे पहचाना जा सकता है ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके.

World Tuberculosis Day: कितनी खतरनाक है टीबी की बीमारी, किन अंगों को करती है खराब, जानें क्या है इसका इलाज

टीबी के प्रारंभिक लक्षण इस प्रकार हैं - 

  • तीन से चार सप्ताह तक खांसी बने रहना
  • लगातार खांसी के वक्त सीने में दर्द महसूस करना
  • सांस लेते वक्त थकान महसूस करना
  • थूक का रंग बदलना और उसमें ब्लड क्लॉटिंग नजर आना
  • लगातार बुखार और कमजोरी बने रहना
  • भूख की कमी हो जाना
  • आंखों के नीचे काले घेरे नजर आना
  • वजन में एकाएक कमी आने लगना
  • किसी भी काम को करने की इच्छा ना रखना
  • बिस्तर से उठते ही थकान लगना और फिर लेट जाना
  • फेफड़ों में लगातार कफ का जमा होते रहना
  • रात में सोते समय छाती से कफ की आवाज आना

टीबी के अन्य लक्षण इस प्रकार हैं - 

  • गले के लिम्फ नोड्स में एकाएक इजाफा हो जाना
  • गले में सूजन और दर्द महसूस होना
  • पेट खराब होना, दस्त लगना
  • महिलाओं में पीरियड का समय बदलना

World Tuberculosis Day: टीबी से कैसे बचा जा सकता है? टीबी को फैलने से रोकने के लिए इन 7 गाइडलाइंस को करें फॉलो

अगर किसी व्यक्ति को दो से तीन सप्ताह बाद भी सामान्य खांसी की दवा से असर नहीं हो रहा है और कफ वाली खांसी का लगातार बनी हुई है तो उसे सबसे पहले टीबी की जांच करवानी चाहिए. अगर खांसी को तीन सप्ताह से ज्यादा नहीं हुए हैं और फिर भी खांसी करते वक्त मुंह से ब्लड का क्लॉट निकलता है या फिर बुखार आता है तो भी मरीज को तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. 

Advertisement

 इन लक्षणों के आधार पर शरीर में टीबी की बीमारी की पहचान होती है तो इसका इलाज संभव है. टीकाकरण, सही इलाज और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ साथ इस बीमारी में सबसे बड़ी जरूरत साफ सफाई और हाइजीन मेंटेंन करने की है. इस बीमारी के पकड़ में आने के बाद रोगी को आइसोलेट रहने की सलाह दी जाती है, खांसते या छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना,  शरीर की सफाई और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है ताकि ये बीमारी दूसरों को अपने चपेट में न ले सके.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीने बाद गाजा लौट रहे फिलिस्तीनियों के घर बचे हैं?