World Pneumonia Day 2025: गंभीर और जानलेवा होता है निमोनिया, जानें इस बीमारी से जुड़ी सारी जानकारी

World Pneumonia Day: हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है, आइए ऐसे में जानते हैं इस बीमारी के बारे में. क्या है इसके लक्षण.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए क्यों मनाया जाता है World Pneumonia Day

World Pneumonia Day 2025: विश्व निमोनिया दिवस हर साल 12 नवंबर को निमोनिया रोग से लड़ने के लिए जागरूकता फैलाने और लोगों को शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है. निमोनिया एक श्वसन संक्रमण है जिसके कारण फेफड़ों की वायु थैलियों (एल्वियोली) में सूजन आ जाती है. ये एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है. आइए ऐसे में जानते हैं कब से विश्व निमोनिया दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी और क्या है निमोनिया के लक्षण.

कब से हुई थी विश्व निमोनिया दिवस मनाने की शुरुआत | When did the celebration of World Pneumonia Day begin

विश्व निमोनिया दिवस हर साल 12 नवंबर को मनाया जाता है. पहली बार ये दिन साल 2009 में मनाया गया था, जिसकी शुरुआत बाल निमोनिया के खिलाफ वैश्विक गठबंधन द्वारा की गई थी. इस दिन का उद्देश्य निमोनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

निमोनिया से जुड़े फैक्स | Facts of Pneumonia

निमोनिया एक प्राचीन बीमारी है, जिसका उल्लेख प्रारंभिक ग्रीक सभ्यता के दौरान हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि निमोनिया से हर साल दुनिया भर में लगभग 4 मिलियन लोगों की मौत होती है. इसी के साथ बता दें, प्राचीन यूनानी काल में भी निमोनिया को पहचाना और वर्णित किया गया था.

विश्व निमोनिया दिवस का महत्व | Importance of World Pneumonia Day

विश्व निमोनिया दिवस, जो हर साल 12 नवंबर को मनाया जाता है, निमोनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ये दिन काफी महत्व रखता है. बता दें, ये बीमारी दुनिया भर में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है, खासकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों में. 

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

निमोनिया के लक्षण | Symptoms of pneumonia

निमोनिया, फेफड़ों में होने वाला एक संक्रमण है, जिसके लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं. आम लक्षणों में खांसी (संभवतः बलगम के साथ), बुखार, ठंड लगना, सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द, खासकर सांस लेते या खांसते समय शामिल हैं.

Advertisement

निमोनिया के कारण | Causes of Pneumonia

निमोनिया, एक फेफड़ों का संक्रमण है, जो अक्सर बैक्टीरिया या वायरस के कारण होता है, कुछ मामलों में यह फफूंद के कारण भी होता है. आम जीवाणु जनित कारणों में स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया, हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा और माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया शामिल हैं.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhubaneswar Nagar Nigam अधिकारी से पिटाई पर ऐक्शन, BJP नेता गिरफ्तार | Breaking News