World Iodine Deficiency Day 2021: शरीर के लिए क्यों जरूरी है आयोडीन और जानें इसकी कमी से होने वाली समस्याएं

World Iodine Deficiency Day: हमारी मेंटल ग्रोथ के लिए भी आयोडीन की जरूरत रहती है. आयोडीन का सबसे अच्‍छा सोर्स जो हम रोजमर्रा की जीवन में उपयोग करते हैं वो है नमक. आइये जानते हैं आयोडीन की कमी और उसकी जरूरत को लेकर कुछ खास बातें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Iodine Deficiency Day 2021: आयोडीन की कमी से गर्भ धारण की संभावना कम हो जाती है.

World Iodine Deficiency Day 2021: आयोडीन एक ऐसा तत्व है जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है. अध्ययनों में पता चला है कि भारत में करीब 7.1 करोड़ लोग गॉइटर (गलगंड) से पीड़ित हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह होती है शरीर में आयोडीन की कमी. भोजन में आयोडीन की संतुलित मात्रा का होना बड़ा ही जरूरी है. आयोडीन हमारी थायराइड ग्रंथि को हेल्प करता है, इसकी पर्याप्त मात्रा से ही ये ग्रंथि सही तरीके से काम कर पाती है. हमारे मेंटल ग्रोथ के लिए भी आयोडीन की जरूरत रहती है. आयोडीन का सबसे अच्‍छा सोर्स जो हम रोजमर्रा की जीवन में उपयोग करते हैं वो है नमक. आइए जानते हैं आयोडीन की कमी और उसकी जरूरत को लेकर कुछ खास बातें.

आयोडीन की कमी से होने वाली समस्याएं | Iodine Deficiency Causes These Problems

1. थायराइड

थायराइड ग्रंथि का आकार बढ़ जाए तो इसे ही घेंघा कहते हैं. थायराइड एक ऐसी ग्रंथि है जो गर्दन के भीतर में ठीक कॉलरबोन के ऊपर में स्थित होती है. थायराइड का साइज ज्यादा बढ़ जाता है तो इससे कुछ भी निगलने में और सांस लेने में भी दिक्कत होती है. घेंघा रोग में गले के अंदर थायराइड ग्रंथि में गांठ बन जाती है, जो बड़ी हो तो समस्या बढ़ा सकती है.

2. गर्भपात का खतरा

अगर आप में आयोडीन की कमी है तो गर्भ धारण करने की संभावना 46 प्रतिशत तक कम हो जाती है. इसके अलावा अगर गर्भावस्था के दौरान आयोडीन की कमी हो जाती है और शरीर में थायराइड हार्मोन कम हो जाता है तो इसका असर बच्चे पर भी पड़ता है. इससे गर्भपात की आशंका भी बनी रहती है या फिर बच्चे के अंदर जन्म से होने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.

Advertisement

3. मानसिक विकार

हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आयोडीन बेहद जरूरी है. आयोडीन की कमी से अवसाद जैसी बीमारी हमें अपनी चपेट में ले सकती है. वहीं दिल के रोग भी आयोडीन की कमी से हो सकते हैं. 

Advertisement

शरीर के लिए कितना आयोडीन जरूरी | How Much Iodine Is Necessary For The Body

आयोडीन के खुराक की बात की जाए तो एक वयस्क को हर दिन 150 माइक्रोग्राम (एमसीजी) आयोडीन की जरूरत रहती है. गर्भवती और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को हर दिन 200 एमसीजी आयोडीन जरूरी है.

Advertisement

आइए जानते हैं कि आयोडीन शरीर में किस तरह से पहुंचता है. वे कौन से फूड्स है जो आयोडीन की कमी को पूरा करते हैं.

Advertisement

आयोडीन की कमी को पूरा करती हैं ये चीजें-

  • आयोडीन वाला नमक
  • आलू
  •  मुनक्‍का
  • ब्राउन राइस
  • लहसुन
  • क्रेनबेरीज यानी करौंदा
  • मछली, अंडे
  • दही

खतरनाक है विटामिन डी की ओवरडोज! हो सकते हैं ये नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India