वायरल इंफेक्शन के कारण होने वाली हेपेटाइटिस, लिवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे ( World Hepatitis Day) मना कर लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाता है. इस बीमारी के कारण पोषक तत्वों को प्रोसेस, ब्लड को फिल्टर और इंफेक्शन से बचाव करने वाले अंग लिवर में सूजन आ जाती है. आम तौर पर हेपेटाइटिस गंदे पानी और दूषित भोजन के कारण होता है. आइए जानते हैं हेपेटाइटिस के प्रकार (Types of Hepatitis), लक्षण (Symptoms of Hepatitis) और बचाव (Prevention From Hepatitis) के बारे में….
पैर में मोच आने पर क्या करना चाहिए, जानिए कब लेनी चाहिए डॉक्टर की मदद
हेपेटाइटिस के प्रकार (Types of Hepatitis)
वायरल इंफेक्शन के आधार पर हेपेटाइटिस पांच प्रकार के होते हैं.
- हेपेटाइटिस ए -दूषित पानी या भोजन के कारण होता है.
- हेपेटाइटिस बी -संक्रमित रक्त, सीमेन या अन्य फ्यूइड के कारण होता है.
- हेपेटाइटिस सी- हेपेटाइटिस सी नामक वायरस के कारण होता है.
- हेपेटाइटिस डी- हेपेटाइटिस डी नामक वायरस के कारण होता है.
- हेपेटाइटिस ई- हेपेटाइटिस ई नामक वायरस के कारण होता है.
आंख आने वालों की आंख में देखने से नहीं फैलती है कंजंक्टिवाइटिस, एक्सपर्ट से जानिए आंख आने की सही वजह
हेपेटाइटिस के लक्षण (Symptoms of Hepatitis)
हेपेटाइटिस की शुरुआती लक्ष्ण बहुत स्पष्ट नजर नहीं आते हैं लेकिन बीमारी के संक्रामक और क्रॉनिक होने पर ये लक्षण नजर आ सकते हैं
- जॉन्डिस या पीलिया
- यूरीन का रंग पीला हो जाना, या बदल जाना
- बहुत अधिक थकान
- उल्टी या मितली
- पेट में दर्द और सूजन
- खुजली
- भूख नहीं लगना
- तेजी से वजन कम होना
हेपेटाइटिस से बचाव (Prevention From Hepatitis)
- हेपेटाइटिस से बचाव के लिए बच्चों को टीका लगवाया जा सकता है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार 18 साल के उम्र तक और वयस्कों को छह माह से एक वर्ष के अंदर हेपेटाइटिस के बचाव के तीन डोज दिए जाने से इस बीमारी से बचाव संभव है. बी और सी प्रकार के हेपेटाइटिस से बचाव के लिए वायरस इंफेक्शन से बचाव के उपाय अपनाने चाहिए. इसके साथ कुछ अन्य सावधानियां भी बचाव के काम आ सकती हैं
- रेजर, ब्रश, इंजेक्शन जैसी चीजें जिनसे इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है, किसी से शेयर न करें.
- टैटू बनवाते समय, कान या नाक में पियर्सिंग के वक्त इंफेक्शन से बचाव का ध्यान रखें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.