World Heart Day 2023: कब है वर्ल्ड हार्ट डे, जानिए इतिहास, इस साल की थीम और महत्व

वर्ष 1997 से 1999 तक वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अध्यक्ष रहे एंटनी बेयस डी लूना ने वर्ल्ड हार्ट डे मनाने का विचार सबसे पहले दिया था. उन्होंने सितंबर के आखिरी रविवार को वर्ल्ड हार्ट डे के लिए चुना था. पहला वर्ल्ड हार्ट डे वर्ष 2000 में 24 सितंबर को मनाया गया था, बाद में इसे 29 सितंबर को मनाया जाने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहला वर्ल्ड हार्ट डे वर्ष 2000 में 24 सितंबर को मनाया गया थाण्‍
बाद में इसे 29 सितंबर को मनाया जाने लगा.
जानते हैं वर्ल्ड हार्ट डे का इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम

World Heart Day: दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों की मौत हार्ट से संबंधित बीमारियों के कारण होती है. कोविड के इसमें और वृद्धि हो गई है. दुनिया में लगातार बढ़ते हार्ट से संबंधित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. लोगों को हार्ट की हेल्थ के प्रति अवेयर करने के लिए वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन की ओर से हर वर्ष 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day) मनाया जाता है. आइए जानते हैं वर्ल्ड हार्ट डे का इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम…

कब है वर्ल्ड हार्ट डे 2023, जानिए इतिहास, इस साल की थीम और महत्व | World Heart Day 2023: Date, History, Significance, Theme

वर्ल्ड हार्ट डे का इतिहास (History of World Heart Day)

दुनिया में लगातार बढ़ते हार्ट से संबंधित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर इस दिन को मनाने की शुरुआत की. वर्ष 1997 से 1999 तक वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अध्यक्ष रहे एंटनी बेयस डी लूना ने वर्ल्ड हार्ट डे मनाने का विचार सबसे पहले दिया था. उन्होंने सितंबर के आखिरी रविवार को वर्ल्ड हार्ट डे के लिए चुना था. पहला वर्ल्ड हार्ट डे वर्ष 2000 में 24 सितंबर को मनाया गया था, बाद में इसे 29 सितंबर को मनाया जाने लगा.

Watch: All About Periods: लड़कियों में पहले पीरियड (Menarche) से लेकर मेनोपोज (Menopause) तक, डॉक्‍टर ने दिया हर सवाल का जवाब...

Advertisement

वर्ल्‍ड हार्ट डे का महत्व (Significance of world Heart Day)

तेजी से बदलती लाइफ स्टाइल के कारण दुनिया भर में हार्ट से सबंधित बीमारियों से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं. कोविड के बाद स्थिति और गंभीर हो चुकी है. इन बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है. वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों के जरिए लोगों को हार्ट हेल्थ के प्रति सचेत किया जाता है.

Advertisement

वर्ल्‍ड हार्ट डे 2023 थीम (Theme of world Heart Day 2023)

इस साल वर्ल्ड हार्ट डे की थीम ‘यूज हार्ट, नो हार्ट' (“Use Heart, Know Heart”) यानी दिल का इस्‍तेमाल करें और दिल को जानें. इसे वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने सर्वसम्मति से घोषित किया है. इस थीम के जरिए इस बार दुनिया भर में लोगों को हार्ट हेल्थ को लेकर जागरुक किया जाएगा.

Advertisement

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: धर्मशाला से जालंधर होते हुए दिल्ली पहुंचे IPL के खिलाड़ी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article