World Diabetes Day 2021: कब और क्‍यों मनाते हैं विश्व डायबिटीज डे, जानें इस साल की थीम और महत्व

World Diabetes Day: हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस यानी वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है.  अपने जीवन में कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर अपनी लाइफस्टाइल चेंज लाकर डायबिटीज जैसे रोग से बचा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
World Diabetes Day: 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस यानी वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है.

World Diabetes Day 2021: दुनिया भर में डायबिटीज यानी कि मधुमेह एक बड़ी समस्या बन कर उभर रही है. युवा भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं जो सबसे बड़े चिंता का विषय है. डायबिटीज से लोगों को बचाने और इसके प्रति उचित जागरुकता के लिए ही हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस यानी वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है. अपने जीवन में कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर अपनी लाइफस्टाइल चेंज लाकर डायबिटीज जैसे रोग से बचा जा सकता है, वैश्विक संस्थाएं विश्व डायबिटीज दिवस के जरिए यहीं प्रयास करती हैं. 

विश्व डायबिटीज दिवस का इतिहास | World Diabetes Day History

सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिन के मौके पर हर साल 14 नवंबर के दिन वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है. सर फ्रेडरिक बैंटिंग ने ही 1921 में चार्ल्स बेस्ट के साथ इंसुलिन की खोज की थी. 1991 से हर साल इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मधुमेह के बढ़ते खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ये दिन मनाया जाता रहा है, हर साल अलग-अलग थीम निर्धारित कर ये दिन मनाया जाता है.

विश्व डायबिटीज दिवस का महत्‍व | Significance Of World Diabetes Day

वर्ल्ड डायबिटीज डे के जरिए विश्व भर में मधुमेह को लेकर सबसे बड़ा जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसके जरिए वैश्विक स्तर पर लोगों को डायबिटीज से बचने के लिए जरूरी जानकारी दी जाती है और इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर लोगों के समक्ष रखा जाता है. वैश्विक संस्थाएं सरकारों के सामने भी डायबिटीज जैसे रोगों से लड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने का प्रस्ताव रखती हैं. दुनिया भर में 14 नवंबर को तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है.

विश्व डायबिटीज डे 2021 की थीम | World Diabetes Day 2021 Theme

इस बार विश्व डायबिटीज डे की थीम है, 'एसेस को डायबिटीज केयर यानी मधुमेह के इलाज और देखभाल तक लोगों की पहुंच. इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन मिलकर थीम निर्धारित करते हैं और इस पर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करते हैं.

मां-बाप की इस कमी से होता है बच्चे को थैलेसीमिया

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें