World Breastfeeding Week 2024: ब्रेस्ट फीडिंग को मां बच्चे के रिश्ते को सेलिब्रेट करने और मां के दूध की अहमियत समझाने के लिए हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान नई माताओं को कई तरह की स्थितियों से गुजरना पड़ता है, जिसमें धैर्य बनाए रखना बेहद जरूरी है. कई बार क्या होता है कि नई माताओं को स्तनपान कराने की सही पोजिशन के बारे में पता नहीं होता है. आज हम स्तनपान कराने की सही पोजीशन के बारे में बात करेंगे, जो सभी माताओं के लिए अति आवश्यक है. माताओं को हमेशा यह चिंता रहती है कि दूध पिलाते समय उनकी बच्चे की पोजीशन सही रहने के साथ यह जरूरी है कि उनका पेट अच्छे से भर सके. हर मां अपने बच्चे को बेहतर स्तनपान कराने के लिए हर वो चीज करती है, जो मां और बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद हो.
स्तनपान कराने की सही पोजीशन क्या है- (What Is The Right Position For Breastfeeding )
स्तनपान कराने की सही पोजीशन क्या है इस बारे में आईएएनएस ने दिल्ली के सीके बिड़ला अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग की प्रमुख कंसल्टेंट डॉ. तृप्ति रहेजा से बात की. उन्होंने बताया, स्तनपान के दौरान सही पोजीशन का होना बहुत महत्वपूर्ण है. सामान्य स्थितियों (पोजिशन्स) में क्रैडल होल्ड, क्रॉस-क्रैडल होल्ड, और साइड-लाइंग पोजीशन शामिल हैं. क्रैडल होल्ड में, बच्चे के सिर को अपनी बांह से सहारा दें और सुनिश्चित करें कि उनका शरीर सही तरीके से अलाइन हो और अच्छी तरह से हाथ का सपोर्ट हो.
ये भी पढ़ें- फॉर्मूला मिल्क की जगह अपने नवजात को कराएं ब्रेस्टफीडिंग, बच्चे को मिलेंगे ये 5 फायदे
डॉ. तृप्ति ने बताया, क्रॉस-क्रैडल होल्ड के लिए, बच्चे को अपनी बांह के मोड़ पर उसके सिर के साथ अपनी छाती पर रखें, यदि आवश्यक हो तो उसके सिर और शरीर को तकिये से सहारा दें. साइड-लाइंग पोजीशन में, बच्चे को अपनी ओर करके लेटें, बच्चे का मुंह आपकी तरफ हो, यह सुनिश्चित करें कि उन्हें तकिए का अच्छी तरह से सहारा मिला हुआ है और इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे का शरीर आपके शरीर की सीध में हो.
डॉ की राय है कि सही पोजीशन बेहतर स्तनपान कराने में मदद करती है, जो मां और बच्चे दोनों के लिए आरामदायक बना सकता है.स्तनपान मां और बच्चे के बीच एक खास तरह का रिश्ता कायम करता है. डॉक्टरों की मानें तो मां का दूध बच्चे की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)