Wondering! क्या एक्सपायरी दवा खा सकते हैं या एक्सपायर हो चुकी दवा खा ली तो क्या होगा? जानें इन दवाओं का क्या करें

How to store medicines: संस्था ने विस्तार से समझाया है कि ये दवाएं आपके शरीर पर किस तरह का प्रभाव डालती हैं. इस जानकारी के साथ आप भी एक्सपायरी दवाओं के गलत प्रभाव से बच सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
What are the dangers of expired medicine? एक बार दवा एक्सपायर हो जाए तो कोई गारंटी नहीं कि वह सुरक्षित व असरदार है.

Wondering! how to reuse expired medicine: अक्सर लोग दवा खाते समय उनकी एक्सपायरी डेट (expired medicine) चेक नहीं करते. अगर आप भी ऐसी ही गलती करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये दवाएं जानलेवा भी हो सकती हैं. जी हां, FDA ने इन दवाओं पर ऐसी जानकारियां साझा की हैं, जो आपको जाननी चाहिए. संस्था ने विस्तार से समझाया है कि ये दवाएं (Taking expired medicine) आपके शरीर पर किस तरह का प्रभाव डालती हैं. इस जानकारी के साथ आप भी एक्सपायरी दवाओं के गलत प्रभाव से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कि एक्सपायरी दवाएं किस तरह खतरा बन जाती हैं.

एक्सपायर हो चुकी दवा खा ली तो क्या होगा?, एक्सपायरी दवा से सेहत को खतरे | Expired Medicines Risk Factors, Should I Take Expired Medications?

एक बार दवा के एक्सपायरी होने पर उसमें बैक्टीरियल ग्रोथ की संभावना होती है. ऐसी दवाएं मर्ज पर असरदार नहीं रहती. एक बार दवा एक्सपायर हो जाए तो कोई गारंटी नहीं कि वह सुरक्षित व असरदार है. ऐसी दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए. अगर इन दवाओं को गलती से बच्चे या आपके पालतू जानवर खा लें तो उन्हें बहुत नुकसान हो सकता है. इसलिए ऐसी दवाओं का सही तरीके से निपटान जरूरी है.

एक्सपायरी दवाओं का क्या करें | What to do with Expired Medicines

सबसे पहले दवा के लेबल को पढ़ें और अगर वहां दवा को नष्ट करने के कुछ निर्देश दिए हों तो उनका पालन करें. अगर दवा को फेंकना ही हो तो उसे मिट्टी या अन्य खाद अवशेषों में मिक्स करें, फिर सीलबंद पैकेट में डाल दें, इसके बाद कूड़ेदान में डालें. कुछ दवाओं को टॉयलेट में फ्लश करने की सलाह भी दी जाती है क्योंकि ये दवाएं अगर बच्चे या पेट्स के हाथ लग जाएं तो बेहद गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

Advertisement

दवाओं को कहां रखें | How to Store Medicines

दवाओं को रखने के लिए घर में सही स्थान होना चाहिए. जिससे वे एक्सपायरी होने तक सुरक्षित रहें. अगर दवा को स्टोर करने के खास निर्देश हैं तो उनका पालन करें. कुछ दवाओं को फ्रिज में स्टोर किया जाता है तो वहीं कुछ को उच्च तापमान में. अगर दवाओं को सही जगह न रखा जाए तो एक्सपायर होने से पहले ही उनका प्रभाव खत्म होने लगता है. सबसे बेहतर है कि दवाओं को ठंडे, सूखे स्थान जैसे किसी स्टोरेज बॉक्स, क्लोजेट शेल्फ, किचन कैबिनेट में स्टोर करें. ध्यान रखें ऐसी जगहों पर नमी न हो. साथ ही जगह ऐसी हो जहां बच्चों की पहुंच ना हो.

Advertisement

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें | Watch Video

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए Arvind Kejriwal ने किया Sanjeevani Yojana का एलान
Topics mentioned in this article